अंबिकापुर@सिर में था चोट का निशान, डॉक्टर ने मृत घोषित किया

Share

अंबिकापुर,01 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। शहर के सतीपारा निवासी अजय सोनी पिता स्व. राजा प्रसाद 33 वर्ष को परिवार के सदस्य घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन बाथरूम में गिरने से सिर में चोट आने की संभावना जता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक अजय सोनी अपने भाई दिनेश सोनी के साथ घर में अलग कमरे में सोया था। रात लगभग डेढ़ बजे वह लघुशंका के लिए बाथरूम गया और आकर सो गया था। सुबह लगभग छह बजे भाई दिनेश उसे उठाने की कोशिश किया लेकिन वह नहीं उठा। इस दौरान दिनेश की नजर भाई के सिर में पीछे जख्म पर पड़ी। अचेत अवस्था से बाहर नहीं निकलने पर स्वजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए यहां जांच के बाद चिकित्सक ने सुबह 7.25 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में लिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply