अंबिकापुर, 01 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। मवेशी चराकर घर लौटे वृद्ध ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। वह किसी तरह जान बचाकर अपने पुराने घर पर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजन को दी। परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना अंतर्गत ग्राम चिकनी निवासी भरथरी 60 वर्ष का गोड़ापीपर में नया मकान है। यहां से मवेशी लेकर चराने के लिए वह 31 अक्टूबर को गया था। मवेशी को चराने के बाद शाम को नए घर के पास पहुंचा और भैंस को बांध रहा था। इस दौरान पहले से पास ही छिपे भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू ने वृद्ध के जबड़ा, गाल और पेट को नोच दिया। इसके बाद भी वह भालू से संघर्ष करते किसी तरह मौके से निकल कर भागा और पुराने घर तक पहुंच गया। लहूलुहान हाल में उसे देख स्वजन ओडग़ी स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर वृद्ध ग्रामीण को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, यहां देर रात 2.40 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के स्वजन का पोस्टमार्टम कराया है। इसकी जानकारी क्षेत्र के वन अमले को भी दी गई है।
