अंबिकापर@छठ पूजा को लेकर घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति की हुई बैठक

Share

अंबिकापर,01 नवम्बर 2023 (घटती-घटना)। आगामी छठ पूजा को लेकर घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति की बैठक मंगलवार को घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। समिति के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस वर्ष घुनघुट्टा छठ घाट पर पिछले वर्ष की तुलना में अधिक श्रद्धालुओं को शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। समिति के सदस्यों द्वारा घाट की लंबाई को बढ़ाने, मरम्मत, साफ-सफाई और अम्बिकापुर शहर से आने वाले वाहनों के पार्किंग को लेकर विशेष व्यवस्था पर जोर दिया गया। छठ पूजा के लिए अंबिकापुर, करजी और सोहगा में घाट कूपन की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। छठ घाट और पुल पर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगा आरती का विशेष आयोजन कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक में छठ पूजा के संरक्षण राकेश गुप्ता, अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, संजीव कश्यप, नारद गुप्ता, उाम राजवाड़े, प्रेम कुशवाहा, आदर्श कुशवाहा, संदीप, राकेश सोनी,निलेश कश्यप, सत्येंद्र कुशवाहा, मुकेश गिरी, नीरज गुप्ता, विपिन कुशवाहा, आशीष कुशवाहा मौजूद रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!