रायपुर@केंद्र सरकार अब निचले स्तर की राजनीति पर उतरीः शैलजा

Share


रायपुर,31 अक्टूबर 2023 (ए)।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कुमारी शैलेजा को भी एप्पल से वार्निंग मिली हैं. उन्होंने आरोप लगाते बताई कि मुझे अपने फोन पर एप्पल द्वारा वार्निंग मिली, ऐसे हमले आम हो चुके हैं। सरकार इतनी डरी हुई है कि वो अब निचले स्तर की राजनीति पर उतरने में भी संकोच नहीं कर रही है।केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित ये हमले हमारी रफ्तार और नेक इरादों को नहीं रोक सकते, हम महात्मा गांधी की परंपरा वाले लोग हैं और सरकार की इस तरह की ओछी हरकतों से डरने वाले नहीं हैं।विपक्षी नेताओं ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनके फोन को हैक करने की कोशिश हो रही है। फोन हैकिंग का आरोप लगाने वाले नेताओं में महुआ मोइत्रा के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत तमाम विपक्षी नता शामिल हैं।
इन नेताओं ने एप्पल की तरफ से मिले अलर्ट के आधार पर दावा किया कि सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, सरकार के सूत्रों का कहना है कि एप्पल का एल्गोरिदम बिगड़ने की वजह से ये अलर्ट आए हैं। सरकार जल्द ही इस पर अपना बयान जारी करेगी।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply