रायपुर@हमारी गारंटी पर छत्तीसगढ़ के लोगों का है भरोसा

Share


सीएम ने भाजपा के बयानों पर पलटवार किया…कांग्रेस सत्ता पाने के लिए घोषणाएं कर रही है बीजेपी


रायपुर,
31 अक्टूबर2023 (ए)। सीएम भूपेश बघेल का तूफानी चुनावी प्रचार अभियान जारी है. आज सीएम दो दिनों के बस्तर दौरे के लिए रवाना हुए. इस दौरान भाजपा के बयानों पर पलटवार किया. कांग्रेस सत्ता पाने के लिए घोषणाएं कर रही है बीजेपी के इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी की गारंटी की कोई गारंटी नहीं है. धान का दाम 21 सौ रुपए, 5 साल बोनस देने की बात कही थी पर नहीं दिए. हमारी गारंटी पर छत्तीसगढ़ के लोगों का भरोसा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा, 15 लाख आया क्या ? काला धन आया क्या ? काले धन की सूची कहां है ? पीएम बस्तर आ रहे हैं तो नगरनार निजी हाथों में नहीं जाएगा उसका आदेश लेकर आ रहे हैं क्या? पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, सनातन क्या है बृजमोहन अग्रवाल को पता नहीं है? सनातन क्या है उनको नहीं मालूम क्या बात करेंगे।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा, उनके प्रति बहुत सहानुभूति है. मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. गजनी फिल्म में हीरो का स्मृति लोप होता है. गजनी का नहीं होता है. दिमागी इलाज ठीक करा लें. नागपुर नहीं तो राची चल दें. मुंबई से आकर फिल्मों की जानकारी रखते हैं ऐसी बात नहीं है हम छत्तीसगढ़ में भी रहकर फिल्मों के बारे में जानकारी रखते हैं. अमित जोगी के पाटन से चुनाव लड़ने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा, पाटन से बहुत सारे लोगों ने नामांकन किया है. अमित भी है या नहीं स्क्रूटनी के बाद पता चलेगा।


देवेन्द्र फडणवीस ने किया है छत्तीसगढ़ का अपमान
एआईसीसी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने उठाया गजनी वाला मुद्दा


उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी बोले, कल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को गजनी कहा, गजनी एक विलेन था !
उसकी तुलना छत्तीसगढ़ की जनता के दो तिहाई बहुमत से बनी सरकार के मुखिया से करना छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के किसानों के,युवाओं के, आदिवासियों सर्वसमाज के नायक है, वे राज्य की ओबीसी समाज का अभिमान है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गजनी बोलकर देवेन्द्र फडणवीस राज्य के सर्वहारा वर्ग का अपमान किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तो जनता से किये अपने सारे वायदो को पूरा किया। हमारी सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के 95 प्रतिशत वायदों को पूरा किया है। हम किसी भी जनप्रतिनिधि को गजनी की उपाधि देने के खिलाफ है।
देवेन्द्र फडणवीस चोरी की सरकार में उपमुख्यमंत्री है। मुख्यमंत्री से उपमुख्यमंत्री बनाने के बाद वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है। इस लिये वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। और अगर फडणवीस वायदो को भूलने का आधार बनाते है तो उन्हें गजनी की तुलना मोदी जी से करनी चाहिये।
जो जनता से किये हर वादे को भूल चुके हैं। 15-15 लाख रुपया खाता में आएगा, अच्छे दिन आएंगे, 100 दिन में महंगाई कम होगी, 30 रु. 35 रु. में डीजल-पेट्रोल मिलेगा, हवाई चप्पल पहनने वाले गरीबो को हवाई यात्रा कराने का वादा किये थे। बेटी सुरक्षित होगी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply