Breaking News

अंबिकापुर@रंगोली के माध्यम से ब्रह्माकुमारी ने मतदान के प्रति लोगों को किया जागरुक

Share

अंबिकापुर,31 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं को भयमुक्त, लोभ रहित शत-प्रतिशत मतदान करने जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर के घड़ी चौक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर एवं आयुक्त नगर निगम अभिषेक कुमार की उपस्थिति में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय,नवा बिहान एवं सिविल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में द्वय अधिकारियों ने 17 नवंबर को सरगुजा जिले में होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया। समाज सेवी मंगल पांडेय ने कहा कि स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा पूर्व में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने अभियान संचालित किए जाते थे। शहरी क्षेत्रों में मतदान का कम प्रतिशत देखते हुए स्वीप सरगुजा के सहायक नोडल अधिकारी गिरीश गुप्ता के मार्गदर्शन एवं समन्वय में इस अभियान में वे सहभागिता निभा रहे हैं। वन्दना दाा आईकान स्वीप सरगुजा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। विद्या दीदी प्रमुख ब्रम्हकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने भी 17 सितंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग उमंग, उत्साह से करने का आग्रह किया। इसी क्रम में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली गई। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने आकर्षक रंगोली बनाई। कार्यक्रम में स्वैच्छिक संगठनों के सुशील सिंह, रणधीर सिंह, अजय तिवारी, राजीव पाठक, अनिल द्विवेदी, अमृत प्रधान, सुनिधि शुक्ला, सरस्वती तिवारी कैलाश मिश्रा, अंचल सिन्हा, अधिवक्ता संतोष सिंह यादव, विजय शंकर तिवारी, अंचल ओझा के अलावा कार्यक्रम, अनिल कुमार मिश्रा की उपस्थिति रही।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply