मनेंद्रगढ़@75 वर्ष हो गए कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी के प्रत्याशी को हमारे समाज के लोगों ने विधायक बनाया: श्याम सिंह

Share

भरतपुर सोनहत गोगपा प्रत्याशी ने लगाया आरोप कहा भाजपा एवं कांग्रेस ने सिर्फ क्षेत्र वासियों को ठगा

मनेंद्रगढ़,30 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से गोगपा प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम ने रविवार को ग्राम पंचायत चनवारीडान्ड एवं बौरीडान्ड के ग्राम वासियों से जन संपर्क कर चनवारीडान्ड एवं बौरीडान्ड में बैठक की इस दौरान श्याम सिंह मरकाम ने ग्राम वासियों से कहा कि 75 वर्ष हो गए कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी के प्रत्यासी को हमारे समाज के लोगों ने विधायक बनाया। छत्तीसगढ़ राज्य में समाज के 28 विधायक वर्तमान कांग्रेस सरकार में बने हुए हैं विधायक बनने के बाद क्या समाज के गरीबों का कोई सुध लिए? एक गरीब मजदूर 36000 रुपया के लिए भूख हड़ताल में बैठा रहा लेकिन कोई देखने भी नहीं आया। वर्तमान विधायक गुलाब कमरों के कारनामे कई अखबारों में पढ़ने को मिल रहा है। जो कभी खुद को किसान का बेटा कहते रहे आज वो विधायक हुए करोड़पति अब मीडिया भी निष्पक्ष खबर दिखा रहा है। श्री मरकाम ने केंद्रीय मंत्री को लेकर कहा कि क्या प्रदेश में भाजपा प्रत्यशों की कमी है? केंद्रीय मंत्री को भरतपुर सोनहत से विधायक बनने से क्या हमारे समाज और क्षेत्र के ग्राम वासियों का भला होगा? अब कोई विकल्प नहीं है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी का संयुक्त गठबंधन हुआ है छत्तीसगढ़ में हम सरकार बनाने जा रहे हैं। अब जनता जाग चुकी है दोनों पार्टियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे छत्तीसगढ़ में गोगपा एवं बसपा मिलकर सरकार बनाएंगे।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply