कोरबा,3@राजस्व मंत्री बनने के बाद भी नहीं दिला पाए भारी वाहनों से निजात:लखन लाल

Share


कोरबा,30 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। मुड़ापार वार्ड के दौरे में पहुंचे लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को बाईपास सड़क पर 24 घंटे भारी वाहनों के आवागमन से हो रही परेशानी से अवगत कराया। इस पर लखन लाल देवांगन ने कहा कि जयसिंह अग्रवाल ने राजस्व मंत्री की शपथ लेने के बाद बड़े-बड़े दावे किए थे। उनका दावा था कि शहर के बीच से भारी वाहन पूरी तरह से हट जाएंगे। शहर के भीतर के चारों बाईपास पर लोगों को भारी वाहन से निजात मिल जायेगा। पांच साल गुजर गए। एक भी बाईपास के किनारे रहने वाले लोगों को परेशानी से निजात नहीं मिली। लखन ने कहा कि इस वजह से आए दिन शहर के भीतर हादसे हो रहे हैं। बाईपास के दोनों ओर रहने वाले लोग धूल से बेहाल हैं। व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतने साल में राजस्व मंत्री ने भारी वाहनों से निजात दिलाने का ऐसा कोई प्रयास नहीं किया है। न तो कभी जनता से पांच साल में पूछने भी आए कि उन्हें क्या परेशानी है ? लखन ने कहा कि जब मुड़ापार वार्ड में मंत्री वोट मांगने आए तब उनसे पूछे । लखन लाल देवांगन ने कहा कि इस बार भाजपा को जिताएं। कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी हो सकता है पर कोरबा शहर का विकास नहीं हो सकता। पूरे शहर ने इसे पंद्रह साल में अच्छी तरह से महसूस किया है। अब समय आ गया है परिवर्तन का।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply