विजयनगरम@सिग्नल ओवरशूट-मानवीय भूल के कारण ट्रेन की टक्कर

Share


13 लोगों की हो चुकी है मौत
रेलवे ने बताया हादसे की वजह


विजयनगरम,30 अक्टूबर 2023 (ए)।
जियानगरम जिले में हावड़ा-चेन्नई मार्ग पर एक ट्रेन के सिग्नल पार करने और दूसरी ट्रेन से टकरा जाने के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ, जहां 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल से टकरा गई।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो ट्रेनों के बीच टक्कर मानवीय भूल के कारण हो सकती है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विश्वजीत साहू ने कहा, विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सिग्नल को ‘ओवरशूटिंग’ कर रही थी। जिसके कारण दोनों ट्रेनें आपस में टकरा गईं।अधिकारियों के मुताबिक, ऐसा तब होता है जब कोई ट्रेन रेड सिग्नल पर रुकने की बजाय आगे बढ़ जाती है। दुर्घटना के कारण विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन नंबर 08532) के पिछले दो डिब्बे और विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर (ट्रेन नंबर 08504) के लोको कोच पटरी से उतर गए।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply