सूरजपुर,@कांग्रेस ने नामांकन रैली के बहाने जोरदार किया शक्ति प्रदर्शन

Share

  • प्रेमनगर से आप और जोगी कांग्रेस पार्टी ने नही भरा नामांकन…
  • टी.एस.बोले हाथ जोड़ कर मनाएंगे

सूरजपुर,30 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आज आखिरी दिन यहां भारी गहमागहमी का माहौल रहा एक ओर जहां कांग्रेस ने नामांकन रैली के बहाने ताकत दिखाई तो वहीं आप व अन्य निर्दलीय उम्मीदवारो ने भी बाजे गाजे के साथ नामांकन दाखिल कर एहसास कराया कि चुनाव में वे भी दमखम दिखाने वाले है।सोमवार को प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र से राजेश कुमार जगते,दुबराज सिंह,जगलाल सिंह व भूलन ने नामांकन पत्र लिया है जबकि राजेश कुमार,विमलेश दा तिवारी, भूलन ,सन्तोष विश्वकर्मा, कोतमा,अंगद श्रीवास, खेलसाय सिंह ,टीलेश्वरी,वीरेंद्र कुमार आदि ने नामांकन दाखिल किया है। इसी तरह भटगांव विधानसभा क्षेत्र से मोतीलाल पैकरा, पारसनाथ राजवाड़े, लक्ष्मी राजवाड़े, आलम सिंह, समय लाल पाटिल,पारस राजवाड़े, अशोक कुमार राजवाड़े, कपिल देव पैकरा,दिलीप कुमार यादव, अमर नाथ सिंह,नरेन्द्र साहू,संदीप कुमार कुशवाहा ,मोहित राम राजवाड़े,सुरेन्द्र गुप्ता,अजय कुमार कुशवाहा उषा गुप्ता,प्रदीप कुमार,कलावती सारर्थी,सोनूलाल भगत,राजेश कुमार जायस,धर्मेन्द्र कुमार,कौशल राजवाड़े आदि ने नामंकन दाखिल किया है।जबकि समय लाल पाटिल व पारस राजवाड़े ने नामांकन दाखिल किया है। प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से रामदेव जगते ,देवकुमारी आयाम, राजकुमारी मरावी, शकुन्तला पैकरा, देवसाय पोया,गीता सोन्हा,आशा देवी पोया, सीताराम पण्डो, राजकुमारी सिंह,मंजीत सिंह श्याम,रामनारायण सिंह आदि ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन लेने वालों में जगमोहन सिंह, श्यामसुंदर, नेनेन्द्र सिंह शामिल है।
कांग्रेस ने दिखाई ताकत…
नामांकन के अंतिम दिन रैली के बहाने कांग्रेस ने जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया।रंगमंच मैदान से तीनों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रैली के साथ केलेक्ट्रेट पहुँचे जहाँ अपना अपना नामांकन दाखिल किया । इस दौरान रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद थे।भाजपा की रैली से लोग आंकलन करते हुए कांग्रेस की रैली को भाजपा से 20 होने का दावा कर रहे थे।हालात यह थी सभी सड़को पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा था।जिससे यातयात व्यवस्था बनाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही थी।रैली में उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव,अजजा आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद थे।इसी दौरान आप,बसपा सहित कई निर्दलीय भी पूरे दमखम के साथ नामांकन दाखिल करने पहुँचे थे।जिससे पूरे दिन जिला मुख्यालय में गहमागहमी की स्थिति बनी रही।
बगावत से पहले मान
गए विन्की बाबा

जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व डिप्टी सीएम के चचेरे भाई विन्देश्वर शरण सिंह देव काफी माहौल बनाये हुए थे कि वे प्रेमनगर विधानसभा से इस बार दो दो हाथ करेंगे ही।इस बीच आज आखिरी दिन रामानुजनगर पैलेस में बड़ी संख्या में उनके समर्थक जुटे थे,उम्मीद थी कि वे आज नामांकन दाखिल करेंगे लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने नामांकन दाखिल करने से इंकार कर दिया जिससे उनके समर्थक बेहद मायूस है।बताया जाता है कि उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की समझाइश पर उन्होंने चुनाव में उतरने के फैसले को वापस ले लिया है।
जरूरत पड़ी तो हाथ
जोड़ कर मनाएंगे…
इधर नामांकन रैली में शामिल होने आए उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया के एक सवाल जवाब में कहा कि नाराज लोगो को जरूरत पड़ी तो हाथ जोड़कर,कंधे पर हाथ रख कर मनाएंगे।उन्हें बताया जाएगा कि भावना में बह कर लिया गया फैसला उचित नही होता है।पार्टी हित मे सभी को मिलजुल कर काम करते हुए पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करना होगा।
जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार
ने नही भरा नामांकन…

प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए सूरजपुर जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह देहाती को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।जगलाल सिंह ने नामांकन पत्र लिया भी पर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया ही नही, जो आज चर्चा का सबब रहा।इससे जोगी कांग्रेस मैदान से बाहर हो गई है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply