रायपुर@नशेड़ी चालकों से हाइवे पर हादसे बढ़े

Share


न जांच हो रही…न कार्रवाई…


रायपुर,29 अक्टूबर 2023 (ए)।
नेशनल हाइवे 53 में पुलिस के चेक पोस्ट को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारते हुए शासकीय कार्य में लगे कर्मचारी की जान ले ली और एक पुलिस वाले को घायल कर दिया इसके दूसरे ही दिन अभनपुर रोड में भी इसी तरह की घटना हुई तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से बाइक को टक्क्रर मारा, फिर एक ट्रक को और इसके बाद एक घर में जा घुसा हाइवे या प्रमुख मार्गों पर चलने वाले भारी वाहनों की रफ्तार की जांच नहीं हो रही है साथ ही ड्राइवर नशे में है या नहीं?
इसकी भी जांच नहीं हो रही इसी का नतीजा है कि भारी वाहन चालक बेखौफ होकर तेज रफ्तार में गाडि़यां चलाते हैं इससे लोगों की जान जा रही है


युवक को रौंदने के बाद भी नहीं रूका ट्रक


गोबरानवापारा निवासी कमल नारायण राजपूत पाटन-दुर्ग रोड निर्माण में सिविल इंजीनियर का काम करता था 21 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे काम खत्म करके वह घर जाने के लिए अभनपुर-परसुलीड मार्ग में बाइक से जा रहा था इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक सीजी 04 एलएन 63 ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया इससे कमल की मौके पर ही मौत हो गई बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक नहीं रूकी और अधिक रफ्तार से चलाते हुए परसुलीडीह में सड़क किनारे खड़ी कार सीजी 08 एस 7982 को चपेट में ले लिया कार उछल कर दूर जा गिरी इसके बाद भी ट्रक को एक घर में घुसा दिया इससे घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई इसके बाद ड्राइवर वीरेंद्र कुमार वर्मा भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
रायपुर जिले को हाइवे के लिए चार हाइवे पेट्रोलिंग मिली है ये हाइवे पेट्रोलिंग कुम्हारी से लेकर आरंग तक घूमती रहती है, लेकिन नशा करके या तेज रफ्तार में भारी वाहन चलाने वालों की जांच नहीं की जाती और न ही कार्रवाई की जाती है यही वजह है कि पिछले दो माह में आरंग, महासमुंद, धमतरी रोड में भारी वाहनों की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली गई है


चेकपोस्ट का भी नहीं किया लिहाज


20 अक्टूबर को आरंग के पारागांव पुलिस चेक पोस्ट को महासमुंद की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया चेकपोस्ट के अलावा पुलिस सहायता केंद्र को भी चपेट में ले लिया इसमें निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात कैमरामैन की मौत हो गई थी आरंग थाने का हवलदार भी बुरी तरह से घायल हो गए थे गौर करने वाली बात है कि ट्रक चालक नशे में धुत था और वह महासमुंद की ओर से आ रहा था इस रोड पर तुमगांव थाना के अलावा नदी मोड़ पर भी पुलिस सहायता केंद्र है वहां ट्रक चलाने वालों की जांच नहीं हुई।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply