उत्तर पश्चिम में निर्वाचन होगा महिला अधिकारियों के जिम्मे…
रायपुर,29 अक्टूबर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि वहां विधानसभा चुनाव की बागडोर महिला अधिकारियों के हाथों में होगी. इस बार के चुनाव में रायपुर उत्तर और पश्चिम विधानसभा में चुनाव का संचालन महिला अधिकारी करेंगी.
मुख्य ऑब्जर्वर से लेकर मतदान अधिकारी तक महिलाएं ही होंगी. इसके लिए उत्तर विधानसभा में 1060 और पश्चिम में 804 महिला अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है. इन सभी महिलाओं को लगातार ट्रेनिंग दी जा रही है. प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को इस बात की जानकारी भी दी गई कि दो विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से वे ही काम करेंगी. फिलहाल इन सभी महिलाओं को एनआईटी में ट्रेंड किया जा रहा है.
जिला निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार महिला मतदाताओं के लिए विशेष बूथ संगवारी केंद्र बनाए जा रहे हैं. लेकिन जिले के उत्तर और पश्चिम विधानसभा में महिला अधिकारी होने की वजह से वहां के सभी बूथों को संगवारी मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. उत्तर विधानसभा में 18 सेक्टर हैं.इसमें एक सेक्टर में महिला अधिकारी होंगी.
सबसे प्रमुख बात यह है कि इस विधानसभा के मुख्य ऑब्जर्वर 01 महिला आई.ए.एस अधिकारी श्रीमती विमला आर. हैं साथ ही उनकी लाईजिनिंग ऑफिसर भी महिला है. साथ ही अधिक से अधिक महिला पुलिस बल भी तैनात किए जा रहे हैं. यहां पर मतदान पर्ची चेक करने से लेकर उंगली में स्याही लगाने और रजिस्टर में हस्ताक्षर के साथ वोटिंग करवाने तक महिलाएं ही नजर आएंगी.
छत्तीसगढ़ की छठी विधानसभा के लिए सभी 90 सीटों पर चुनाव दो चरणों में होंगे. प्रथम चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों के वोट डाले जाएंगे. 17 नवंबर को दूसरे चरण के 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर 2023 को होगी।