- पार्षद को बचाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष पति ने थाने में लगा दी भीड़ फिर भी पुलिस ने नहीं सुनी जाना पड़ा पार्षद को जेल।
- कांग्रेस पार्षद ब्याज के लिए किया करता था कॉलरीकर्मी को प्रताड़ित।
- पुलिस ने शिवपुर चरचा नगर पालिका कांग्रेस पार्षद को किया गिरफ्तार वर्तमान विधायक के खास व नगर पालिका अध्यक्ष पति बचाने के लिए पहुंचे थाने।
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर 29 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। ब्याज का काम करने वाले सूदखोर कांग्रेसी पार्षद ने एक कालरीकर्मी को ब्याज में पैसा देने के बाद टीआई बनाकर मोबाइल से फोन कर जमकर प्रताड़ित किया। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है।
इस सम्बंध में पीड़ित कॉलरीकर्मी गोराचन्द्र पिता कार्तिक राम चरचा विवेकानन्द कालोनी ने बताया की वह दो वर्ष पूर्व अपने पैतृक गांव गोबरा जिला जांजगीर में घर बनवा रहा था, तब नगरपालिका शिवपुर-चरचा के वार्ड 02 के प्रदीप राजवाड़े पार्षद से दो लाख रूपये दस प्रतिशत मासिक दर से लिया था। हम दोनों के बीच एक साल में पैसा वापस होने का बातचीत हुआ था। पैसा लेते समय प्रदीप राजवाड़े मुझसे एक सादा स्टाम्प पेपर में दस्तखत करवाकर रख लिया तथा मेरे ग्रामीण बैंक के खाता का एक ब्लैंक चेक मेरा हस्ताक्षर करवाकर रख लिया था। करीब पन्द्रह दिन बाद पार्षद प्रदीप राजवाड़े मुझसे पांच लाख रूपये की मांग करने लगा तब मैं उसे बोला कि हर माह ब्याज का पैसा तथा मूलधन चुकता कर दूंगा, परन्तु प्रदीप राजवाड़े मेरे घर आकर मुझे आये दिन धमकी देता है मुझे डयुटी में आते जाते जहां भी मिलता तो धमकी देता है कि मेरा पैसा ब्यास सहित दस लाख रूपये वापस कर दो नही तो तुम्हारे दोनों लड़कों को झुठे केश में फंसा कर उनका कैरियर बरबाद कर दूंगा। दिनांक 04.09.2023 को मेरे ग्रामीण बैंक के चेक से एक लाख दस हजार रूपये प्रदीप राजवाड़े आहरण कर लिया तथा दिनांक 05.09.2023 को प्रदीप राजवाड़े मेरा लड़का राजू सिदार के फोन नम्बर 9340965091 में प्रदीप राजवाड़े मोबाईल नं. 7879502694 से फोन कर मुझे तथा मेरे छोटे लड़के का कैरियर बर्बाद करने का धमकी दिया था। उसे दिन दोपहर 02:09 मिनट पर मेरा लड़का राजू सिदार के मोबाईल नं. 9340965091 में मोबाईल नं. 8279438883 से फोन आया जो अपने आप को टीआई साहब बताते हुये धमकी दिया कि तुम्हारे पिताजी प्रदीप राजवाड़े का दस लाख रूपये वापस नही कर रहें हैं, अगर पैसा वापस नही करोगे तो केश बना दूंगा। तब ब्याज सहित कोर्ट में बीस लाख रूपये देना पड़ेगा। तब ब्याज सहित कोर्ट में बीस लाख रूपये देना पड़ेगा। तब से मैं तथा मेरा परिवार काफी डरे हुये है प्रदीप राजवाड़े दिनांक 12.10.2023 को मुझे घर आकर पुनः डराया धमकाया तब मेरा लड़का योगेश कुमार फोन-पे से दस हजार रूपये ट्रांसफर किया था। प्रदीप राजवाड़े दिनांक 07.09.23 को मेरे घर आकर तत्काल पांच लाख रूपये देने को धमका रहा था। दिनांक 26.10.2023 को शाम 06:30 बजे प्रदीप राजवाड़े मेरे घर आकर मुझे तथा मेरे बच्चों को डरा धमका कर तत्काल पांच लाख रूपये ब्याज का देने को बोल रहा था कि अगर पैसा नही दोगे तो तुमको बर्बाद कर दूंगा। जिससे मैं तथा मेरे परिवार वाले काफी डरे हुये हैं। प्रदीप राजवाड़े मुझे कर्ज के जाल में मुझे फंसा लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पार्षद को भादवि की धारा 120 बी, 419, 452, 506, 66 डी के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कांग्रेसी पार्षद को पहचाने नगर पालिका अध्यक्ष पति पहुंचे थाने
मामले में पार्षद को जब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और सूचना सार्वजनिक हुई शिवपुर चरचा नगरपालिका अध्यक्ष के पति थाने पहुंच गए उन्होंने पुलिस से पार्षद को बचाने का पूरा प्रयास किया। इस दौरान अध्यक्ष पति ने थाने में भीड़ भी जुटा ली जिससे पुलिस को भी परेशानी का समाना करना पड़ा वहीं लोगों को यह कहते सुना गया की अध्यक्ष पति यदि किसी निर्दोष को बचाने आते तो शायद बात अच्छी कही जाती एक सूदखोर को बचाने वह थाने गए भीड़ जुटाया इसको लेकर लोगों की प्रतिक्रिया अध्यक्ष पति के खिलाफ सुनी गई।
विधायक को भी बुलाया गया,आचार संहिता लगा हुआ है जिसे लेकर वह नहीं पहुँची:सूत्र
सूत्रों की माने तो इस दौरान पार्षद को बचाने विधायक को भी बुलाने खबर किया गया लेकिन विधायक आचार संहिता लगे होने के कारण नहीं पहुंची और पुलिस ने भी पार्षद को छोड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।
भीड़ को देखते हुए चरचा थाने ने आरोपी को शिफ्ट कराया पटना थाने
जब पार्षद को गिरफ्तार कर पुलिस थाना चरचा लाया गया तब नगरपालिका अध्यक्ष पति भी थाने पहुंच गए थाने में उन्होंने भीड़ जुटा दी जिससे पुलिस को भी कार्यवाही के दौरान दिक्कतें आने लगीं वहीं बताया जाता है की पुलिस ने भी दिमाग लगाया और आरोपी पार्षद को पुलिस थाना पटना भेज दिया और कागजी कार्यवाही अपने थाने में करते रहे।