अंबिकापुर@महामाया मंदिर से मंगलसूत्र चोरी,अब तक एफआईआर नहीं

Share


अंबिकापुर,29 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। शारदीय नवरात के अष्टमी तिथि पर महामाया मंदिर दर्शन करने गई महिला के गले से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मंगलसूत्र खींच लिया गया। महिला को पता चला तो वह इसकी जानकारी ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों व मंदिर समिति को दी। पर इनके द्वारा उसका कोई सहयोग नहीं किया गया। महिला के पति ने मामले की शिकायत 23 अक्टूबर को कोतवाली में की है। पर पुलिस द्वारा अब तक एफआईआर नहीं किया गया है।
जानकारी के अनुसार राकेश पांडेय गांधीनगर थाना क्षेत्र के महुआपारा फुंदुरडिहारी का रहने वाला है। शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि पर राकेश पत्नी रंजना पांडेय के साथ महामाया मंदिर दर्शन करने गया था। दर्शन करने के दौरान पत्नी के गले से किसी अज्ञात चोर ने मंगलसूत्र खींच लिया। महिला कुछ देर बाद पता चला तो वह इसकी जानकारी मंदिर परिसर में ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों व मंदिर समिति को दी। पर इनके द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया। सीसीटीवी फुटेज तक भी नहीं देखा गया। परेशान होकर पीडि़ता के पति राकेश पांडेय ने 23 अक्टूबर को मामले की शिकायत कोतवाली में की है। इसके बावजूद भी अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। इस मामले कें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है कि पीडि़ता की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज दिखवाया गया है। पर ऐसा कोई मामला नहीं दिखा है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply