- विधानसभा क्रमांक 02 के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह,भाजपा प्रत्याशी श्याम बिहारी,जनता कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य राज तथा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी महेश ने नामांकन पत्र किया जमा।
- दोनों विधानसभा के लिए अब 26 अभ्यर्थियों लिया नामांकन फॉर्म,अब तक 8 अभ्यर्थियों ने जमा किया नामांकन।
मनेन्द्रगढ़ 28 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के लिए आज कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत तथा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत की मौजूदगी ने नामांकन पत्र जमा किया। वहीं भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह ने नामाकंन पत्र जमा किया। इसी प्रकार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम ने भी नामाकंन पत्र जमा किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 मनेन्द्रगढ़ के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रमेश चन्द्र सिंह ने विधासभा अध्यक्ष चरणदास महंत तथा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत की मौजूदगी ने नामांकन पत्र जमा किया। वहीं श्याम बिहारी जासवाल ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री भईयालाल राजवाडे़ की उपस्थिति में नामांकन पत्र जमा किया। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी श्री आदित्य राज डेविड ने तथा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी महेश प्रसाद ने नामांकन पत्र जमा किया। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए अब तक कुल 26 नामांकन पत्र अभ्यर्थियों ने लिया है। इनमें से 08 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा कर दिया है।