Breaking News

अंबिकापुर@सरगुजा की बास्केटबॉल खिलाड़ी उर्वशी ने गोवा में लहराया छाीसगढ़ का परचम

Share


अंबिकापुर,28 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा शुरुआती दौर से ही बास्केटबॉल का नर्सरी रहा है। यहां से कई प्रतिभाएं निकली, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर तक सरगुजा का नाम अपने जौहर की बदौलत पहुंचाया है। इसी क्रम में सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ की राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी उर्वशी बघेल ने गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेल में छाीसगढ़ प्रदेश की महिला टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रोंज मेडल जीता।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि उर्वशी बघेल शुरू से सरगुजा के बास्केटबॉल ग्राउंड में अभ्यास करती थीं। उर्वशी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके बदौलत उन्हें रेलवे में नौकरी मिली है। उर्वशी बघेल ने अब तक अंडर-14 सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप चेन्नई 2015 में स्वर्ण पदक, अंडर-14 सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप हैदराबाद 2016 में स्वर्ण पदक, अंडर-17 यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप हैदराबाद 2017 में चौथा स्थान, अंडर-17 स्कूल नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप दिल्ली 2018, अंडर-17 खेलो इंडिया खेलो बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2018 पुणे, अंडर-17 यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप कोयंबटूर 2018 में चौथा स्थान, बेंगलुरु में अंडर-17 महिला भारतीय कैंप 2019, अंडर-18 जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप इंदौर 2022 में कांस्य पदक, ऑल इंडिया इंटर रेलवे बास्केटबॉल चैंपियनशिप कोलकाता 2022, ऑल इंडिया इंटर रेलवे बास्केटबॉल चैंपियनशिप दिल्ली 2023, 37वीं राष्ट्रीय खेल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप गोवा 2023 में कांस्य पदक जीता है। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के सभी पदाधिकारियों व खेल संघों ने राष्ट्रीय खेल में मिली बड़ी उपलçध के लिए उर्वशी बघेल को बधाई दी।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply