अंबिकापुर,@चुनावी चाय व समोसे के लिए 10 रुपए 20 रुपए तक की माला पहनेंगे नेता जी

Share


अंबिकापुर,28 अक्टूबर 2023(घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अधिकतम 40 लाख रुपए ही खर्च कर सकते हैं। इसके लिए चुनाव आयोग ने खर्च की सीमा तय कर दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव सामग्रियों की एक लिस्ट जारी की है। इसके तहत प्रत्याशी किस मद में कितना खर्च कर सकते हैं, इसका योरा है। प्रति चुनावी चाय व समोसे के लिए 10 रुपए निर्धारित किया गया है। प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के दौरान 100 रुपए की नॉर्मल तथा 180 रुपए तक की ही स्पेशल थाली खिला सकते हैं।
चुनाव आयोग द्वारा इस बार प्रत्याशियों के खर्चे में 20 फीसदी तक की बढ़ोारी की गई है। वर्ष 2018 में चुनावी खर्च सीमा 28 लाख रुपए थी। इस बार इसे बढ़ाकर 40 लाख रुपए कर दिया गया है। इसी के साथ विभिन्न आइटम्स की रेट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। चुनाव के दौरान प्रत्याशी 10 रुपए की चाय व 10 रुपए का समोसा खिला सकते हैं। इसके अलावा नेताजी 20 रुपए तक की ही माला पहन सकेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के लिए लंच-डिनर, सभा- रैलियों में पहनाए जाने वाले साफे, नाश्ते में दिए जाने वाले लड्डू व नमकीन समेत अन्य चीजों की कीमतों में इजाफा किया गया है। नेता जी लंच की कीमत 100 रुपए और डिनर के लिए 50 रुपए प्रति पैकेट खर्च कर सकेंगे।
वाहनों से चुनाव प्रचार पड़ेगाा महंगा
इस बार लग्जरी कार और बड़ी एसयूवी में बैठकर चुनाव प्रचार करना भी प्रत्याशियों को महंगा पड़ेगा। वहीं बैट्री रिक्शा पर फ्लैक्स-बैनर लगाकर उस पर लाउड स्पीकर के जरिए चुनाव प्रचार करवाने का खर्च भी बढ़ा दिया गया है। आयोग ने वाहनों का प्रतिदिन का रेट 15 प्रतिशत तक बढ़ाया है।
नाश्ता व भोजन (राशि रुपए में)
लंच 100 प्रति पैकेट
स्वल्पाहार 50 प्रति पैकेट
पानी 10-20 प्रति लीटर
चाय 10 प्रति कप
कॉफी 15 प्रति कप
भोजन 100-180 प्रति थाली
दोसा 30 प्रति प्लेट
5 पूड़ी सजी 30
गुलाब जामुन 10 प्रति नग
रसगुल्ला 15 प्रति नग
समोसा 10 प्रति नग
जलेबी 20 प्लेट
इडली 30 प्लेट
कचौड़ी 10 प्रति नग
वाहन किराया
जाईलो, स्कॉर्पियो, डस्टर, क्रिस्टा, के्रटा 2250 2063
जेस्ट, स्वीफ्ट, इंडिगो तथा अन्य 2060 1970
होण्डा सिटी, सियाज, वरना, सेडान 2345 1875
15 सीटर बस —- 2025
16 से 25 सीटर बस —- 2475
26 से 34 सीटर बस —- 2925
35 से 50 सीटर बस —- 3375
51 सीटर से ऊपर —- 3825
स्वागत सामग्री (राशि रुपए में)
गेंदा माला 20 प्रति नग
महामाला 6000 प्रति नग
बुके सामान्य 200 प्रति नग
बुके गुलाब 400 प्रति नग
गुलदस्ता 100 प्रति नग
स्टेज डेकोरेशन 375 फीट
नाचा पार्टी समूह 3000 प्रति दिन
ढोल पंजाबी 5000 प्रति दिन
बैंड पार्टी 15000 प्रति दिन
संगीत सभा 5000 2 घंटे


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply