मनेन्द्रगढ़,@भाजपा महिला प्रत्याशी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया तीसरा नोटिस

Share

लगातार मिल रही नोटिसों के बावजूद भी भाजपा प्रत्याशी नहीं ला रही है अपने चुनाव प्रचार में सुधार

मनेन्द्रगढ़,27अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। जिला निर्वाचन अधिकारी इस समय चुनाव को लेकर काफी सक्रिय दिख रहे हैं गलत तरीके से चुनाव प्रचार की गतिविधियों को देखते हुए निर्देशानुसार कार्यवाही भी कर रहे हैं मनेन्द्रगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी ने तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी को नोटिस दिया है। कोरिया व मनेन्द्रगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अबतक तीन नोटिस दिया जा चूका है, सवाल यह है कि भरतपुर सोनहत विधानसभा के भाजपा की महिला प्रत्याशी लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है जिसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी उन पर कार्यवाही के तहत नोटिस भी जारी कर रहे हैं अभी तक तीन नोटिस जारी हो चुका है और चुनाव खत्म होते तक कितने नोटिस जारी होंगे इसका पता नहीं, पर अभी तो नामांकन भराआया भी नहीं है पर तीन नोटिस मिल चुका है अभी चुनाव में तकरीबन 20 दिन बचे हुए और इस 20 दिनों में क्या महिला प्रत्याशी आचार संहिता नियम का पालन करते हुए चुनाव का प्रचार प्रसार करेंगे या फिर इसी तरह आचार संहिता को उलंघन करते रहेंगी? ज्ञात होकि भरतपुर-सोनहत भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती रेणुका सिंह द्वारा बिना पूर्व अनुमति लिये प्रचार-प्रसार करने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। श्रीमती रेणुका सिंह के द्वारा 18 अक्टूबर 2023 को ग्राम पंचायत मंटोलिया, ग्राम पंचायत धोवाताल, ग्राम पंचायत भवरखोह, ग्राम पंचायत चुटकी ग्राम पंचायत खेतौली, ग्राम पंचायत बहरासी, ग्रमा पंचायत जनकपुर, ग्राम पंचायत खादाखोह में प्रचार-प्रसार किया गया था। जिसकी पुष्ट शिकायत रिर्टनिंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर – सोनहत द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित प्रतिवेदन के साथ की थी। जिला निवार्चन अधिकारी ने प्रत्याशी को 03 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply