कोलकाता,@भरी अदालत में बेहोश हुए बंगाल के मंत्री मल्लिक

Share


कोलकाता,27 अक्टूबर 2023 (ए)।
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को राशन वितरण घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डि्रंग मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद ईडी ने मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को अदालत में पेश किया, जहां वह भरी अदालत में बेहोश होकर गिर पड़े।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि पश्चिम बंगाल के वन मंत्री अदालत के अंदर सुनवाई के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े। उन्होंने कहा, इसके बाद उन्हें अदालत से बाहर बालकनी में ले जाया गया, जहां पानी दिया गया।
राशन घोटाला का मामला
बता दें कि ईडी ने करीब 18 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद शुक्रवार सुबह मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया था। मल्लिक को कोर्ट में पेश करने के बाद छह नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply