सीएम भूपेश ने बातचीत के लिए बुलाया
रायपुर,26अक्टूबर 2023 (ए)। महासमुंद की नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कांग्रेस से चुनाव लड़ने की दावेदारी की थी,टिकट नहीं मिलने पर जोगी कांग्रेस से नामांकन खरीदा है।
भाजपा और कांग्रेस में दावेदारों और रनिंग विधायकों के टिकट कटने के बाद चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार नए घर की तलाश में है। क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने दरवाजे आगंतुकों के लिए खोल दिए है। बहरहाल यह देखना होगा कि राशि का यह फैसला कांग्रेस और भाजपा को कौन से मोड़ में लाकर खड़ा करता है। 2018 के विधानसभा चुनाव में त्रिभुवन महिलांग ने भी जनता कांग्रेस छतीसगढ़ जे. से चुनाव लड़ा था। इस बार उनकी पत्नी राशि त्रिभुवन महिलांग ने इसी पार्टी से नामांकन खरीदकर ताल ठोक दी है।
नामांकन पत्र खरीदने के बाद राशि त्रिभुवन महिलांग ने बगावती तेवर दिखाते हुए कहा कि मेरे समर्थक घर आकर चुनाव लड़ने पर जोर दे रहे है मैं अपने समर्थकों का सम्मान करते हुए नामांकन पत्र खरीदा हूं। खबर है कि डैमेज कंट्रोल करने के लिए बड़े -बड़े कांग्नेस के नेता जुटे हुए है।
वहीं आज शाम को सीएम भूपेश बघेल ने राशि महिलांग को सुलह के लिए बुलाया है। यदि बात बन गई तो मुकाबला टक्कर का होगा और बात नहीं बनी तो महासमुंद में त्रिकोणीय मुकाबला होने के राजनीतिक पंडित भविष्यवाणी कर रहे है।
राशि त्रिभुवन महिलांग के नामांकन खरीदने के बाद अब कांग्रेस में बगावत के सुर उठते दिखाई पड़ रहे हैं। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज राशि महिलांग ने शायद अब अपनी बारी खेलने के लिए दूसरी पार्टी के टीम से उतरने की ठान लिया है। हालाकिं अभी तक यह बात पार्टियों की ओर से खुलकर सामने नहीं आई है।आखिर वह कांग्रेस छोड़कर दूसरी टीम से बल्लेबाजी करेंगी या फिर कांग्रेस के आला नेता उन्हें मना पाएंगे और वह कांग्रेस से ही टीम में फील्डिंग प्लेयर रहेंगी। लेकिन यह बात तो स्पष्ट है कि यदि फील्डिंग ही करना होता तो शायद नाराजगी में भी नामांकन फार्म निर्दलीय खरीदा जाता। जनता कांग्रेस छतीसगढ़ जे. से नामांकन लेना कुछ अलग ही कहानी गढ़ रही है।