रायपुर@रमन सिंह से बड़ा कोई भ्रष्टाचारी नहींःसीएम भूपेश

Share


रायपुर,26अक्टूबर
2023 (ए)। चुनावी सभा में सीएम बघेल पूर्व सीएम रमन पर जम कर बरसे। उन्होंने कहा कि रमन सिंह से बड़ा भ्रष्टाचारी छत्तीसगढ़ में कोई नहीं है। उनके शासन में लोग परेशान थे। हमारी सरकार ने हर वादा पूरा किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस प्रत्याशियों को जीताने की अपील की।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तरीख का ऐलान होते ही, प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पूरा दम लगा रहीं है। बड़े नेता लगातार जनसभा कर रहे हैं। इसी कड़ी में साीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के गांधी मैेदान में चुनावी सभा को संबोधित किया।
जिसमें उन्होंने भाजपा पर जम कर हमला बोला। सीएम ने कहा कि इनके 15 साल के राज में खदान, धान और चावल तक को लुटाने और कमीशन खाने का काम हुआ।सीएम ने कहा कि धोखे से अगर भाजपा सरकार आ गई तो सरकारी कर्मचारियों का ओपीएस बंद हो जाएगा और इसके लिए आप तैयार रहिए. इस कारण से आप को 17 तारीख को पंजा में बटन दबाना है। कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने आजादी की लड़ाई हिंदुस्तान के लुटेरों से लड़ी थी।


असम के मुख्यमंत्री से सीएम बघेल ने किया सवाल
भारत सरकार ने उन्हें खुद दिए 10 करोड़ या…


चुनावी राज्यों में इन दिनों सियासी गर्माहट चरम पर है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर हमला बोला है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल करते हुए कहा कि पहले तो हिमंत बिस्वा सरमा बताएं कि उन्हें और उनकी पत्नी को भारत सरकार ने किसान संपदा योजना के तहत जो 10 करोड़ रुपए दिए हैं, उसके लिए उन्होंने आवेदन किया था? या फिर भारत सरकार ने उन्हें खुद ये पैसे दे दिए? ये 10 करोड़ रुपए उन्हें किस योजना के तहत दिए गए? इसके लिए उन्होंने आवेदन किया या उनकी पत्नी ने?


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply