कोरिया@बैकुंठपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी भईयालाल की जीत तय:डॉ रमन सिंह

Share

  • जन सैलाब व पूर्व मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सम्पन्न हुई भईयालाल की नामांकन रैली व आमसभा।
  • छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाडे ने दाखिल किया नामांकन।
  • मौके पर पूर्व सीएम रमन सिंह और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी रहे मौजूद।

कोरिया 26 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष बचे हैं बता दें, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होगा। दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। ऐसे में आज प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता भईयालाल राजवाडे ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह की मौजूदगी में आज बैकुन्ठपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया। जनसभा में 10 से 15 हजार लोगो के आने की बात कही जा रही है जो पहुंची भी जैसा बताया जा रहा है प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल, शैलेश शिवहरे, देवेन्द्र तिवारी, भानुपाल, सुभाष साहू, बसंत राय, रेवा यादव, आनुराग दुबे, पंकज गुप्ता, अंचल रजवाड़े, रवि शंकर रजवाड़े, प्रखर गुप्ता सहित सैकडो की तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैकुन्ठपुर में जन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि पिछले पॉच सालो में बैकुन्ठपुर का कितना विकास हुआ है यह आप सब देख रहे है। बैकुन्ठपुर विधानसभा से भईयालाल राजवाड़े की जीत तय है। उन्होने कहा कि बैकुन्ठपुर में ही चाउर वाले बाबा के नाम से सबसे पहले मुझे पुकारा गया था उन्होने कहा कि वर्षों बाद ऐसा जूलूस देखा है ऐसा लगता है की यह भईयालाल राजवाड़े का विजय जूलूस निकला है उन्होने कहा कि इस बार  तीन बार मानेगी दिवाली आगामी तीन दिसम्बर को होगी एक दीपावली  राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश को करा दो खबर बैकुन्ठपुर के तापमान का। चालीस दिन का है समय भूपेश के पास अब  गांव गांव मे यही नारा अब नही सहिवो बदल के रहिवो नवा नाम है छत्तीसगढ़ के बले बडे लबरा कौन भूपेश तख्त बदल दो ताज बदल दो बेईमानों का राज बदल दो यह संदेश भूपेश के लिए है मेरा,  चारो बर अंधेरा है पहरेदार लूटेरा है एक हजार करोड़ दारु में लूटा गया है डॉ. रमन सिंह ने कह कि गौठान का हाल बेहाल 13 सौ करोड का घोटाला गौठान में हुआ है वहीं पर उन्होने बैकुन्ठपुर भाजपा के कार्य को गिनाते हुए कहा कि  कृषि महाविद्यालय की स्थापना भईयालाल राजवाडे जी के कार्यालय में हुआ है नया कलेक्टर कार्यालय भईयालाल जी के कार्यकाल मे निर्मित हुआ है नविन न्यायालय भाजपा के कार्यकाल में बनाया गया,कांग्रेस बताये कि उसने बैकुन्ठपुर को क्या दिया।
रमन नही राम हैं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह:रेणुका सिंह
भईयालाल राजवाडे के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने आई केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह बैकुन्ठपुर के खरवत मे जनसभा को संबोधित करते हुए बोली कि डॉ रमन सिंह रमन नही राम है। चाउर वाले बाबा आज धन्यवाद देने आए है और साथ ही आपका आशीर्वाद लेने आए हैं रेणुका सिंह ने कहा, भूभेश बघेल को जब बोलती हूं कि अब बोरिया बिस्तर बांध लो, तब उनके नेता का मैसेज आता है की यह क्यो कह रहे हो,इस बार बैकुंठपुर की जनता ठान चुकी है की इलाज वाले बाबा को चुनना है क्योंकि इलाज के लिए भी क्षेत्र की जनता परेशान रही है।
भईयालाल की जीत सहित प्रदेश में भाजपा सरकार
नामांकन दाखिल करने के बाद भईयालाल राजवाडे ने कहा कि, आज भाजपा के प्रत्याशी की हैसियत से मैंने नामांकन दाखिल किया है, यह मेरा सौभाग्य है कि, हमारे लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपना किमती समय निकाला है, वही पर उन्होने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का भी आभार प्रकट किया  इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बहुत ही जोश के साथ नॉमिनेशन रैली निकली एक अद्भूत वातावरण का निर्माण हुआ भईयालाल राजवाड़े ने कहा की मुझे उम्मीद है कि, भाजपा बैकुन्ठपुर के साथ साथ छत्तीसगढ़ में जीत हासिल करेगी, जबकि क्षेत्र के तीनो सीटों पर हमारी जीत सुनिश्चित है।
भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत कार्यक्रम में आने वालों के लिए उनके आवभगत का भाव काबिले तारीफ माना गया
कार्यक्रम में हजारों की भीड़ जुटी भाजपा कार्यकर्ताओं का अनुशासन भी देखने को मिला,भाजपा कार्यकर्ता हर आने वाले कार्यकर्ता सहित आम लोगों के आवभगत में लगा रहा जबकि आचार संहिता के कारण सुविधा देने की मनाही भले कार्यकर्ताओं के सामने रोड़ा रही फिर भी सभी को सम्मान देकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने साबित किया की अनुसासन मामले में भाजपा के सामने कोई दल नहीं।
सभी भाजपा नेता हुए एकजुट,आपसी विरोध दिखा समाप्त,सभी बड़े नेताओं को मिला मंच पर स्थान
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में सभी भाजपा नेता एकजुट दिखे आज के कार्यक्रम में वहीं सभी बड़े नेताओं को मंच पर सम्मानजनक स्थान मिला यह भी देखा गया,भाजपा का आंतरिक आपसी विरोध समाप्त नजर आया वहीं जो अन्य दो बड़े दावेदार थे वह मंच पर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करके यह भी जता गए की वह प्रत्याशी के साथ हैं और भाजपा के साथ हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply