सूरजपुर,26 अक्टूबर (घटती-घटना)। सूरजपुर/जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये विधानसभा वार कुल आठ अभ्यार्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया और आठ लोगों ने नामांकन पत्र जमा भी किया।
नामांकन पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों में प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खेलसाय शामिल है जबकि भटगांव से दिलीप कुमार यादव,अशोक कुमार राजवाडे,संदीप कुमार कुशवाहा, प्रदीप कुमार ने नामांकन पत्र लिया है इसी प्रकार प्रतापपुर से शकुंतला पैकरा, सुमित्रा मरावी,सुंदरलाल श्याम ने नामांकन पत्र लिया।जमा करने वालों में प्रेमनगर से संतोष कुमार रवि,गोगपा से जयनाथ सिंह केराम,भटगांव से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े बसपा से नरेंद्र साहू,आप से सुरेंद्र गुप्ता व सुनील कुमार गुप्ता प्रतापपुर से भाजपा प्रत्याशी शकुंतला सिंह पोर्ते,कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमारी मरावी ने नामांकन पत्र जमा किया है।
