मनोज कुमार –
लखनपुर,26 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के वन भूमियों में लगातार ग्रामीणों के द्वारा अवैध कटाई कर कजा करने का खेल बदहस्तूर जारी है कुछ ऐसा ही मामला उदयपुर वन परीक्षेत्र के ग्राम मानपुर वनखंड लिपिगी के कक्ष क्रमांक 2035 में देखने को मिला जहां ग्रामीणों के द्वारा सैकड़ो पेड़ पौधों की कटाई कर झाला बनाकर कजा किया जा रहा है। इतने बड़े पैमाने पर हो रहे कजे को लेकर वन विभाग आंखें मूंदे हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगभग 2 वर्ष पूर्व कोरोना कल के समय से गांव के ही कुछ ग्रामीणों के द्वारा लगभग 10 एकड़ से अधिक वन भूमि में पेड़ पौधों की अवैध कटाई करते हुए लकड़ी का झाला बनाकर कजा किया जा रहा है वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार इसकी सूचना उदयपुर वन विभाग को दी गई परंतु वन विभाग के द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
इस संबंध में उदयपुर वन क्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मौका जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। अब देखना होगा कि अधिकारियों के द्वारा कजा धारी के खिलाफ किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है या फिर जंगलों की कटाई कर कजे का खेल बदस्तूर जारी रहेगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …