लखनपुर,@पार्षद पति पर उार प्रदेश में लगा गैंगस्टर एक्ट,यूपी पुलिस पहुंची सरगुजा,घर के सामने चश्पा किया नोटिस

Share


लखनपुर,26 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ सरगुजा जिले के लखनपुर के वार्ड पार्षद पति पर उार प्रदेश में गैंगस्टर एक्ट को लेकर कुर्की के संबंध में माननीय न्यायालय के आदेश क्रमांक 82 की सूचना के तहत घर के सामने नोटिस चश्मा किया गया है।शेषनाथ पाल प्रभारी थाना अनपरा जिला सोनभद्र यूपी पुलीस ने जानकारी देते हुए बताया कि राज नारायण जायसवाल पिता स्वर्गीय गजाधर प्रसाद वार्ड क्रमांक 14 निवासी लखनपुर तथा साथी मिथुन मुंडा पिता उचित राम मुंडा कोसंगा चार पारा निवासी पर यूपी पुलिस के द्वारा गैंगस्टर एक्ट को लेकर माननीय न्यायालय के आदेश क्रमांक धारा 82 के तहत घर के सामने कुर्की को लेकर नोटिस चश्पा किया गया है नोटिस में उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर को न्यायालय के समक्ष उक्त आरोपियों को हाजिर होना है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply