रायपुर,@बीजेपी से देवजी भाई को नहीं मिला टिकट,बिगाड़ेंगे बीजेपी का खेल

Share


रायपुर,25 अक्टूबर 2023 (ए)।
राजनीति में कौन कब करवट बदल दे कोई दांवे से नहीं कह सकता। राजनीतिक उतार -चढ़ाव चुनाव के कई दौर देख चुके भाजपा नेता देवजीभाई पटेल टिकट नहीं मिलने से पार्टी की कार्यशैली से खफा है। धरसीवां से दशकों तक प्रतिनिधित्व करने वाले भाईजी को पार्टी कास तवज्जों नहीं दे रही है,जिसके चलते धरसीवां में खेल खराब होने का डर सताने लगा है।
देवजी भाई पटेल धरसींवा से 3 बार के विधायक रहे हैं। इस बार उन्होंने भाजपा से नाराजगी के चलते अपने सोशल मीडिया से एक्स बीजेपी पदनाम हटाकर धरसीवां का सेवक लिख दिया है। हालांकि वे निर्दलीय या दूसरे दल से लड़ सकते हैं। इसी बीच जेसीसीजे और ‘आप’ लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं भाजपा के नेता भी उनसे संपर्क करने में जुटे हुए हैं।
इश समय एक दौर चल रहा है जिसमें भाजपा के नेता हो या कांग्रेस केनेता टिकट कटने का दुख जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के पूर्व विधायक देवजीभाई पटेल ने बताया कि, मैं बीजेपी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूंज्लेकिन इस वक्त परिस्थिति और टिकट वितरण से कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply