चेन्नई@तमिलनाडु में दर्दनाक हादसा

Share


ट्रेन की चपेट में आने से बोलने-सुनने में अक्षम तीन किशोरों की मौत


चेन्नई,25 अक्टूबर 2023 (ए)।
तमिलनाडु के चेन्नई में उपनगरीय उरापक्कम में बोलने और सुनने में अक्षम तीन बच्चे रेलवे ट्रैक पार करते समय एक ईएमयू ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे तीनों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सभी लड़के कर्नाटक के रहने वाले थे और अपने रिश्तेदारों के घर पूजा की छुट्टियों के लिए चेन्नई आए थे। ये तीनों बच्चे वंडालूर चिडि़याघर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान जे. सुरेश (15), उनके भाई रवि (12) और मंजूनाथ (11) के रूप में हुई।
पुलिस ने कहा कि ये किशोर छुट्टियों में अपने चाचा के घर आए थे। चाचा का घर रेलवे ट्रैक से कुछ गज की दूरी पर स्थित है। ये तीनों किशोर वंडालूर चिडि़याघर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। रेलवे ट्रैक पार करते समय ये तीनों चेन्नई बीच-चेंगलपट्टू ईएमयू ट्रेन की चपेट में आ गए। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) तांबरम पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply