अंबिकापुर,@ग्रैंड फिनाले में सीनियर,जूनियर एवं ग्रुप डांसरों ने परचम लहराया

Share


शास्त्रीय,बॉलीवुड,छालीवुड, देशभक्ति एवं आध्यात्मिक गीतों पर दी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति

अंबिकापुर,25 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। अनोखी सोच संस्था द्वारा आयोजित दुर्गा-पूजा महोत्सव के रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम की शृंखला में डांस का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इसमें सीनियर, जूनियर एवं ग्रुप डांसरों ने आकर्षक परिधान, थी स एवं भाव-भंगिमा के साथ मनमोहक डांस किया और दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। प्रतिभागियों ने शास्त्रीय, बॉलीवुड, छालीवुड, देशभक्ति एवं आध्यात्मिक गीतों पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देकर परचम लहराया। जजों ने प्रत्येक वर्ग में बड़ी सूक्ष्मता के साथ विजेताओं का चयन किया। जज के रूप में प्राची जिंदल, अनुराधा अग्रवाल, रमेश द्विवेदी, लखन सिन्हा, अंजनी पांडेय, सिते हसन ने महती भूमिका निभाई। कार्यक्रम के मु य अतिथि अनुराग सिंह देव, विद्यानंद मिश्रा, विनोद हर्ष, निश्चल प्रताप सिंह, अंकित जायसवाल, मनोज कंसारी, सौरभ जायसवाल, अधिवक्ता संजय अ बष्ट, संजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, नितिन बंसल, अमित गोयल, सुमित गोयल, रूपेश बंसल, विनोद अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, जगमेंद्र बंसल, सुनील अग्रवाल, रामगोपाल गोयल एवं दीपक अग्रवाल जी उपस्थित रहे। अनोखी सोच संस्था की ओर से संरक्षक राजेश मलिक एवं अभिभावक के रूप में बंटी शर्मा, शैलेन्द्र सोनी एवं सरोज साहू उपस्थित रहे। इसके अलावा संस्था अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू, अभय साहू, पंकज चौधरी, भुनेश्वर साहू, चंद्रप्रताप सिंह, सुनील साहू, दिनेश गर्ग, राकेश शुक्ला सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इन्हें किया गया पुरस्कृत
सिंगल डांस सीनियर में मोनू कुजूर प्रथम, श्रद्धा सोनवानी द्विृतीय एवं सिद्धार्थ यादव तृतीय रहे। इन्हें क्रमशः होंडा एक्टिवा,ई स्कूटर एवं रेफ्रिजरेटर प्रदान किया गया। जूनियर डांस सिंगल में प्राची गुप्ता प्रथम, रौनक मुखर्जी दृतीय एवं अनन्या बरला तृतीय स्थान पर रहीं। इन्हें 55 इंच एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन एवं साइकिल प्रदान किया गया। ग्रुप डांस में देव एंड ग्रुप प्रथम, महाकाल ग्रुप द्वितीय एवं द हुड ग्रुप उड़ीसा तृतीय स्थान पर रहे, इन्हें क्रमश: एक लाख 51 हजार 71 हजार एवं 51 हजार रुपये नगद प्रदान किया गया। पूर्व आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं की सूची भी घोषित की गई। इसमें मेहंदी सीनियर वर्ग में मेघा सिंह प्रथम, विनीता सिंह द्वितीय, शीतल शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। इन्हें क्रमश: 10 हजार 5100, एवं 3100 रुपये नगद राशि प्रदान की गई। मेहंदी जूनियर में प्राची गुप्ता प्रथम, शिवानी सारथी द्विृतीय, किंजल दुबे तृतीय स्थान पर रहीं। इन्हें क्रमश: 5100, 3100 एवं 2100 रुपये नगद राशि प्रदान की गई। इसी क्रम में रंगोली प्रतियोगिता सीनियर में संकेत श्रीकर प्रथम, सिद्धार्थ सिंह द्वितीय, नेहा सिंह थापा तृतीय स्थान पर रहीं। इन्हें क्रमशः 10 हजार, 5100 एवं 3100 रुपये की नगद राशि प्रदान की गई। जूनियर रंगोली वर्ग में सान्या प्रथम,नन्दिनी दृतीय एवं आद्या साहू तृतीय रहीं। इन्हें 5100, 3100 एवं 2100 रुपये की नगद राशि प्रदान की गई। रस्सी खींचो प्रतियोगिता में सुशीला एंड ग्रुप प्रथम, सुन्दरी साहू ग्रूप द्वितीय रहीं, इन्हें 10 हजार, 5000 रुपये एवं सांत्वना पुरस्कार के तहत अवि एंड ग्रूप को 2000 रुपये प्रदान किया गया। शंख बजाओ प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग से भावेश चटर्जी एवं जूनियर से स्पर्श सिन्हा विजेता रहे, इन्हें 5100 एवं 2500 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
अनोखी सोच संस्था द्वारा मोहल्ले के प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान भी किया गया। साक्षी साहू पिता पप्पू साहू को विभिन्न राष्ट्रीय एवं बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक जीत चुकी हैं, किरण गुप्ता व रोशनी गुप्ता पिता श्याम गुप्ता दोनों सगी बहन हैं। किरण गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में फिजिक्स फैकल्टी में राष्ट्रपति द्वारा स्वर्ण पदक से पुरस्कृत हुई हैं। रोशनी गुप्ता स्थानीय कोचिंग से प्रशिक्षण प्राप्त करके प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा में चयनित हुई हैं।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply