रामपुर@अब जल्द ही पुलिस ड्यूटी पर तैनात होंगे भारतीय नस्ल के कुत्ते

Share


गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश
रामपुर, 23 अक्टूबर 2023।
हाउंड,गद्दी और बखरवाल जैसी भारतीय नस्लों के कुत्तों को पुलिस कुत्तों के रूप में तैनात किए जाने की संभावना है। इनका इस्तेमाल जोखिम वाले क्षेत्रों में गश्त के अलावा संदिग्धों, नशीले पदार्थों और विस्फोटकों को सूंघने के लिए किया जाएगा। बता दें कि अब तक यहां विदेशी ब्रीड के कुत्तों को रखा जाता था। बीएसएफ, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) पुलिस कर्तव्यों के लिए भारतीय कुत्तों की नस्लों को भर्ती करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसी के साथ ही रामपुर हाउंड जैसे कुछ कुत्तों का परीक्षण भी जारी है। हिमालय पर्वत के कुत्तों के परीक्षण के लिए भी आदेश जारी किया गया है।


Share

Check Also

बेगूसराय@ अपराधियों ने घर में घुसकर लड़की पर फें का तेजाब

Share बेगूसराय,06 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार में एक लड़की पर तेजाब से हमला कर अपराधियों …

Leave a Reply