कोरबा,23 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। जिले में शारदीय दुर्गा उत्सव एवं नवरात्रि को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है । नवरात्र के आठवें दिन यानी अष्टमी को माता गौरी की पूजा कि गई। मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि की अष्टमी तिथि विशेष रूप से फलदायी मानी जाती हैं। अष्टमी के दिन ही माता दुर्गा ने चंड-मुंड नामक दैत्यों का वध किया था। वहीं कहा जाता है के, अगर आपने नौ दिनों का व्रत नहीं रखा है,तो अष्टमी पर व्रत रख सकते हैं। अष्टमी के दिन व्रत रखने और माता की आराधना करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
दुर्गा अष्टमी, जिसे महा अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि यह नवरात्रि उत्सव के आठवें दिन को चिह्नित करता है। यह दिन पूरी तरह से दिव्य देवी दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित है, जिन्हें साहस और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। मां दुर्गा जो शक्ति और साहस की प्रतीक है की आराधना करते हुए कोरबा ओल्ड पूजा पंडाल में दुर्गा अष्टमी में समिति की महिलाओं द्वारा भक्ति भाव में लीन होकर मां दुर्गा के प्रतिमा के सामने धुनुची नृत्य की प्रस्तुति दि गई ।
नवरात्रि के दौरान दुर्गापूजा में होने वाला धुनुची नाच दरअसल शक्ति नृत्य है । मान्यताओं के मुताबिक, देवी भवानी ने महिषासुर का वध करने से पहले शक्ति और ऊर्जा बढ़ाने के लिए धुनुची नृत्य किया था । धुनुची से ही मां दुर्गा की आरती भी उतारी जाती है । बंगाल परंपरा का हिस्सा यह नृत्य मां भवानी की शक्ति और ऊर्जा बढ़ाने के लिए किया जाता है । जहां महिलाएं और पुरुष अपने पारंपरिक परिधान में जलते हुए मिट्टी के बर्तन को अपने हाथों में, यहां तक की अपने मुंह में रखते है और ढाक की ताल पर नृत्य करते है । माना जाता है के इस नृत्य से मां दुर्गा अत्यंत प्रसन्न होती है,और भक्तो के मनोवांछित इच्छा को पूरी करती है ।
महाअष्टमी में ओल्ड पूजा पंडाल के महिलाओं द्वारा मां दुर्गा के सामने यह नृत्य को किया गया । जिसे देख पंडाल में आए भक्त अचंभित होने के साथ साथ खूब सराहा । इस दौरान समिति के अध्यक्ष ने कहा के ओल्ड पूजा पंडाल में हर साल अष्टमी के दिन समिति की महिलाओं द्वारा यह नृत्य कर मां दुर्गा के चरण में अपनी भक्ति भाव को अर्पित करते है । वहीं भक्तों ने कहा के आज के इस कलयुग में इस तरह का अनोखा नृत्य अपने भारतीय परंपराओं एवं संस्कृति को दर्शाता है ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …