
अंबिकापुर,23 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। अनोखी सोच संस्था द्वारा आयोजित दुर्गा-पूजा महोत्सव के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में रविवार को एकल नृत्य का सेमीफाइनल आयोजित किया गया। जिसमें सीनियर एवं जूनियर प्रतिभागियों ने अपने आकर्षक एवं मनमोहक नृत्य से शमा बांध दिया एवं उपस्थित जनसमूह का भरपूर मनोरंजन किया। प्रतिभागियों ने बॉलीवुड, छालीवुड, देशभक्ति, शास्त्रीय एवं भक्तिमय गीतों पर ऐसी प्रस्तुति दी कि जज भी दंग रह गए। बड़ी सूझबूझ से जजों ने सीनियर एवं जूनियर वर्ग से फाइनल के लिए 7-7 प्रतिभागियों का चयन सुनिश्चित किया। जजों के रूप में संजीव सोनी, मनीष सोनी, शिशिर शुक्ला, विनायक पांडेय उपस्थित रहे। संस्था द्वारा 30 बुजुर्गों को सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. रमेश चंद्र आर्या, डॉ. बीआर सिंह, डॉ. संटू बाग, डॉ. विकास पांडेय, डॉक्टर गोपाल के दामले, डॉ. पीके सिन्हा एवं डॉ. केपी विश्वकर्मा उपस्थित रहे।