Breaking News

अंबिकापुर@8 किलो गांजा के साथ ओडि़शा के दो तस्कर गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,23 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मणिपुर थाना पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 8 किलो ग्राम गांजा जत किया है। जिसकी कीमत 55 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
मणिपुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल को मुखबिर से सूचना मिली की थाना से कुछ दूरी पर सांड़बार बेरियर के पास दो संदिग्ध युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर उनके बैग की तलाशी ली तो 8 किलो ग्राम गांजा पाया गया। जिसकी कीमत 55 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने गांजे को जत कर आरोपी मनोरंजन देहुरी पिता अलेखा देहुरी उम्र 41 वर्ष निवासी बितर नावली पाड़ा रीयामल देवगढ़ ओडि़शा व सचिन माझी पिता मुलकु माझी उम्र 36 वर्ष निवासी मोहुलपानी सम्बलपुर ओडि़शा को गिरफ्तार कर थाना लाई। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। सहायक उप निरीक्षक इंद्रदेव भगत, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, सतीश सिंह, आरक्षक अमृत सिंह, सीनू फिऱदौशी, अतुल सिंह, शाहबाज खान, जितेश साहू, मनीष सिंह, कुश सोनी, समीर तिर्की, अतुल शर्मा, इम्तियाज अली, समीर टोप्पो, सुरेश शामिल रहे।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply