जिला खनिज न्यास संस्थान मद से लाखों रूपए की लागत से बनाई गई है सीसी सड़क
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,21 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत तोलगा मे नवनिर्मित सी सी सडक के निर्माण कार्य में बिना ब्रांडेड कंपनी के सीमेंट का उपयोग कर सी सी सडक निर्माण कार्य किये जाने की खबर घटती घटना अखबार में प्रकाशित होने पर ग्राम पंचायत तोलगा गये अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी को किसी प्रकार कि सी सी सडक पर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य दिखाई नहीं दिया और कहा कि सब कुछ ठीक है?
ग्राम पंचायत तोलगा मे सी सी सडक निर्माण हेतु जिला खनिज न्यास संस्थान मद से सात लाख बीस हजार रुपए की राशि झारपारा मेन रोड से संरपच घर तक सी सी सडक की स्वीकृति प्रदान की गई है। और सी सी सडक निर्माण कार्य भी पूर्ण हो गया है जबकि इस सी सी सडक निर्माण कार्य की गई विडियो ग्राफी में सी सी सडक निर्माण कार्य की निचली सतह पर प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया होना स्पष्ट दिखाई दे रहा है सड़क की मौटाई चौड़ाई लंबाई आदि भी कम दिखाई दे रहा है सी सी सडक में कहीं बाईब्रेटर का उपयोग भी नही किया गया है ये सब कुछ स्पष्ट विडियो ग्राफी में दिखाई देने के बाद भी जांच में गये ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा इस सी सी सडक निर्माण को गुणवत्ता युक्त होना बताया जा रहा है। इस सी सी सडक निर्माण कार्य में उपयोग हो रहे अधिराज सीमेंट (श्री प्लस) जो बिना ग्रेड का सीमेंट होने के बाद भी इन अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा ये बताया जा रहा है कि इस निर्माण कार्य में उपयोग किया गया सीमेंट पलोजोना पोर्ट लैंड सीमेंट बोरी लिखा हुआ है और इस सीमेंट को सीधे प्लांट रायपुर से मंगाया गया है इस तरह का जवाब दे रहे हैं अनुविभागीय अधिकारी। आपको ज्ञात हो कि कोई भी सीमेंट का निर्माण प्लांट में ही निर्मित होगा चाहे वो ब्रांडेड कंपनी का हो या मिनी प्लांट का सीमेंट लगता है इस सी सी सडक निर्माण कार्य में अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा निर्माण एजेंसी का पक्ष लिया जा रहा है आखिर क्यों ना ले एक कहावत भी इन पर ठीक साबित हो रही है कि सी सी सडक निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के द्वारा दिए गए बयान की विडियो ग्राफी में मजदूर ने बताया कि इस सी सी सडक निर्माण कार्य में इंजिनियर एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के द्वारा एक दिन भी स्थल निर्माण कार्य का निरीक्षण नहीं किया गया है। उसके बाद भी अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा ये कहा जा रहा है कि इंजिनियर तो साइड पर गया था जब इंजिनियर साइड पर गया था तो उसे निचली सतह पर प्लास्टिक वाईब्रेटर सड़क की मोटाई चौड़ाई लंबाई और अधिराज सीमेंट बिना ग्रेड का ये सब कुछ दिखाई नहीं दिया और अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण हुआ है ये बताया जा रहा है ?
क्या ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी इस घटिया अधीराज सीमेंट (श्री प्लस) बिना ग्रेड के मिनी प्लांट के सीमेंट से पूर्ण हुए सी सी सडक निर्माण बिना वाईब्रेटर बिना प्लास्टिक जोड़ों में सीमेंट की बोरियों का उपयोग सड़क का मापदंड सही नहीं होने को गुणवत्ता युक्त बताकर अनुविभागीय अधिकारी अपनी जांच पूर्ण बता रहे हैं इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारी जनपद पंचायत खड़गवां के क्षेत्र में हो रहे सी सी निर्माण कार्य के प्रति कितने सजग और समर्पित है ?
अनुविभागीय अधिकारी इस क्षेत्र में पिछले पंद्रह सालों से इसी ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यालय में अंगद के पांव की तरह जमे होने के कारण क्षेत्र में अपनी पैठ जमाए हुए हैं। आखिर क्यों ना जमाए जो पिछले पंद्रह सालों का संपर्क है ? क्योंकि स्थल में की गई विडियो ग्राफी अनुविभागीय अधिकारी के जांच में गलत है। अधिकारी ने कहा सब कुछ सही है अधिकारी के इस जांच पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं?
इस संबंध में जब ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के के चौधरी से फोन के माध्यम से सी सी सडक निर्माण कार्य की जांच पश्चात गुणवत्ता के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने कहा कि मेरे जांच में सब कुछ ठीक है और सी सी सडक निर्माण गुणवत्ता युक्त हुई है।