बैकुण्ठपुर,@बैकुण्ठपुर में कांग्रेस जहां प्रत्याशी तय करने में उलझी है तो वहीविधानसभा से पहला नामांकन पत्र भाजपा प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े लिया

Share

  • जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर भईयालाल राजवाड़े ने लिया फॉर्म,फॉर्म लेने वाले पहले प्रत्याशी भी बने
  • भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी व अन्य समर्थक रहे मौजूद, 26 अक्टूबर को दाखिल करेंगे नामांकन
  • बैकुंठपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ने लिया पहला फॉर्म,जिलाध्यक्ष भाजपा भी साथ रहे मौजूद


-संवाददाता-
बैकुण्ठपुर,21 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर विधानसभा से शनिवार को भाजपा प्रत्याशी ने अपने लिए फॉर्म खरीदा और वह फॉर्म खरीदकर पहले प्रत्याशी भी बन गए विधानसभा से, शनिवार को छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो जाने के बाद भईयालाल राजवाड़े जो भाजपा से प्रत्याशी हैं वह जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपने लिए फॉर्म खरीदा। भईयालाल राजवाड़े के साथ इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा भी मौजूद रहे वहीं उनके साथ उनके कुछ अन्य समर्थक भी मौजूद रहे। भईयालाल राजवाड़े ने बड़ी सादगी से जाकर फॉर्म लिया और फॉर्म लेकर वह लौट आए न उन्होंने कोई ज्यादा दिखावा किया न ही उन्होंने शक्तिप्रदर्शन किया। माना जा रहा है की नामांकन के दिन भाजपा शक्ति प्रदर्शन कर सकती है इसलिए भी फॉर्म लेने के दिन शांतिपूर्वक फॉर्म लिया गया। उनके साथ कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी, रेवा यादव रविशंकर राजवाड़े, दिनेश राजवाड़े, संदीप पटेल व अन्य लोग मौजूद रहे।
भईयालाल राजवाड़े फॉर्म लेकर पहले प्रत्याशी तो बन ही गए लेकिन वह एक मामले में और पहले हैं जो उनके प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर उन्हे प्रथम बनाती है क्योंकि उनसे पहले शायद ही किसी दल ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है खासकर सत्ता धारी दल तो अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं कर सका है जबकि माना जा रहा था की वह सबसे पहले अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। भईयालाल रजवाड़े ने फॉर्म खरीदकर आज निर्वाचन कार्यालय में भी अपना पहला नाम दर्ज करा लिया है जिस तरह वह सत्ताधारी दल से पहले ही प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं।
70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है
छत्तीसगढ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही आज से ही द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र की खरीदी और दाखिले किए जा सकेंगे। कोरिया जिले की बैकुंठपुर विधानसभा के लिए शनिवार को भाजपा प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने पहला नामांकन पत्र लिया। प्रदेश के पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े ने समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंच कर नामांकन फार्म खरीदा। इस दौरान उल्लेखनीय है कि कांग्रेस बैकुंठपुर विधानसभा के आज तक अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। वहीं भाजपा सहित आम आदमी पार्टी एवं अन्य क्षेत्रीय दलों के द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है। और उनका लगातार जनसंपर्क भी जारी है। कांग्रेस द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित नही किए जाने से कांग्रेसी खेमे में मायूसी व्याप्त है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग सहित सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज 21 अक्टूबर से दूसरे चरण के 70 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि, विधानसभा आम निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही आज से ही द्वितीय चरण के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इस चरण में सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर तथा दुर्ग संभाग की कुल 70 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक का समय दिया गया है, लेकिन इस बीच सार्वजनिक छुट्टी और महीने के चौथे शनिवार की छुट्टी के कारण 4 दिन तक अभ्यर्थी नामांकन दाखिल नहीं कर पाएंगे। 22 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को छुट्टी के दिनों में नाम निर्देशन की कार्रवाई नही होगी। चुनाव आयोग द्वारा तय किए गए शेड्यूल के अनुसार दो नवंबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापस लेने के प्रत्येक सूचना आरओ को अभ्यर्थी या उसके प्रस्ताव या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा लिखित में देनी होगी। अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तावक निर्वाचन अभिकर्ता को लिखित में रुप में प्राधिकृत करना होगा, अन्यथा नाम वापसी मान्य नहीं होगी। नाम वापसी के लिए निर्धारित प्रारुप-5 है। मतदान 17 नवंबर को और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
शनिवार से ही से जिला निर्वाचन कार्यालय में मिलने वाला था प्रत्याशियों को नामांकन फार्म
जिला निर्वाचन कार्यालय में शनिवार से ही प्रत्याशियों को नामांकन फार्म मिलने वाला था क्योंकि शनिवार से ही प्रदेश के दुसरे चरण के मतदान जहां होने हैं वहां अधिसूचना जारी हुई है। कोरिया जिले में दूसरे चरण में मतदान है और इसलिए शनिवार से यहां नामांकन फार्म दिए जाने की व्यवस्था है।
कोरिया जिले में एक विधानसभा के लिए ही होगा नामांकन
पहली बार होगा कोरिया जिले के इतिहास में की जिले के निर्वाचन कार्यालय में ज्यादा गहमागहमी नहीं देखी जायेगी,इस बार जिला विभाजन के कारण एक ही विधानसभा के प्रत्याशी यहां नामांकन करेंगे इसलिए इस बार कोरिया में चुनाव का ज्यादा माहौल जिला निर्वाचन कार्यालय में नहीं दिखेगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply