लखनपुर,21 अक्टूबर 2023 । लखनपुर नेशनल हाईवे 130 नवापारा चौक के पास झारखंड से उदयपुर दशगात्र कार्यक्रम में जाते हुए वाहन अर्टिगा वाहन क्रमांक छ्व ॥ 01 ष्ठछ्व 8595 नावापारा चौक पहुंची जहां पर सड़क पार करते हुए 7 वर्षीय बच्ची दीपांजलि पिता धर्मशाय को चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दिया लोगों के बताए अनुसार लगभग 10 से लेकर के 15 फीट तक ऊपर उछल गई और सड़क पर जा गिरी जिससे बच्ची के सर में गंभीर चोट आई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर निजी वाहन से ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया गया है जहां उपचार जारी है।
