अम्बिकापुर@फ्लाइंग स्क्वायड दल को मिली सफलता

Share


अवैध परिवहन की जा रही धनराशि की गई जप्त

अम्बिकापुर, 21 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा निर्वाचन के दौरान अवैध धन राशि, सामग्री और कीमती वस्तुएं के परिवहन और वितरण पर नजर बनाए हुए फ्लाइंग स्म्ॉड दल को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को मेन रोड बिलासपुर चौक चेक पोस्ट पर जांच के दौरान शाम को बिलासपुर चौक बतौली में संदिग्ध पिकअप में 1 लाख 82 हजार 400 रुपये की नगद धनराशि परिवहन करते पाए जाने पर स्म्ॉड दल द्वारा कार्यवाही करते हुए राशि को जब्त कर जब्तीनामा बनाया गया। फ्लाइंग स्म्ॉड दल द्वारा सघन निरीक्षण के दौरान एक पिकअप में संदिग्ध व्यक्ति ने ड्राइवर के साथ अंबिकापुर जाने की बात कही। जांच के दौरान उक्त व्यक्तियों सहित पिकअप में बिना किसी वैधानिक दस्तावेज के डेढ़ लाख से ज्यादा की राशि बरामद की गई। फ्लाइंग स्म्ॉड स्म्ॉड दल जब्त किए गए नोट को सील बंद लिफाफा में रखा गया और पंचनामा तैयार किया गया।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 अम्बिकापुर के लिये न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 सीतापुर के लिये न्यायालय अपर कलेक्टर अम्बिकापुर कक्ष निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन की अधिसूचना आज जारी कर दी गई तथा अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 30 अक्टूबर तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे तथा 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी, वहीं 02 नवंबर को अभ्यर्थी नाम वापस ले पाएंगे।


Share

Check Also

अंबिकापुर@धारदार हथियार दिखाकर कॉलोनीवासियों को डरा-धमका रहा आरोपी गिरफ्तार

Share अंबिकापुर,21 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सरगवां में रविवार की शाम को एक …

Leave a Reply