अंबिकापुर,@भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आचार संहिता में दस-दस हजार रुपए का चेक बांटने का आरोप

Share

अंबिकापुर,21 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। भाजपा सरगुजा ने कांग्रेस पर 10-10 हजार रुपए का चेक बांटने का आरोप लगाया है। भाजपा जिला प्रतिनिधि निर्वाचन अभिषेक शर्मा ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आचार संहिता लगने के बाद से कांग्रेस द्वारा जनसम्पर्क मद का दुरूपयोग कर दस-दस हजार रुपए के चेक मुख्य कार्यपालन अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ बांटा जा रहा है। जनपद सीओ लुण्ड्रा के हस्ताक्षर से सरपंच, सचिव के नाम जारी जनसंपर्क मद के चेक पर पहले से 5 अक्टूबर की तारीख करवा ली गई है ताकि आचार संहिता के बाद भी इसे बांटा जा सके। दो-तीन दिनों के अंदर चेक बांटकर खातों में आहरण करवाया जा रहा है। ताकि चुनाव में कांग्रेस को फायदा पंहुचाया जा सके। भाजपा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मामले की जांच कर आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए दोषियों पर सरकारी मद के दुरूपयोग पर कठोर कार्रवाई के साथ संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी के खाते को सील करने की मांग की है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply