सूरजपुर,19 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। 17 नवंबर को संपन्न होने जा रहे विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से स्वीप प्लान के तहत कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं और वोटर्स को जागरूक कर मतदान करने कहा जा रहा है। जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी ललित राम पटेल के निर्देशन तथा बीईओ पंडित भारद्वाज एवं एबीईईओ मनोज साहू के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान के तहत शासकीय माध्यमिक शाला पतरापाली के समस्त बच्चों कक्षा 6वीं से कक्षा 8वीं तक के लगभग 250 माता-पिता, परिवार-रिश्तेदार के बुजुर्ग व अन्य मतदाता सदस्यों को वचन पत्र लिखकर अनिवार्य रूप से मतदान करने अनुरोध किया गया। पत्र के माध्यम से वचन लिया कि मै विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 प्रेमनगर में 17 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन के लिए स्वयं उपस्थित होकर मतदान अवश्य करूँगा।
शिक्षक ने छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व को समझाया गया। बच्चों ने अपने माता-पिता व परिजनों से वचन पत्र लिखवाया। शिक्षक योगेश कुमार साहू ने बताया कि पत्रों को छात्र-छात्राएं अपने साथ घर पर लेकर गए है। इन पत्रों पर अपने पालकों से सहमति स्वरूप हस्ताक्षर कराकर 19 अक्टूबर को विद्यालय में वापस लौटाए। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन 17 नवंबर को छात्र-छात्राएं अपने पालकों को मतदान के लिए मतदान केंद्र तक लेकर आएंगे।
कार्यक्रम में प्रधान पाठक बी.आर. हितकर, महेन्द्र पटेल, अनिता सिंह, योगेश साहू, कृष्ण कुमार यादव, रघुराज जायसवाल, सरिता सिंह एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Check Also
मनेन्द्रगढ़@होटल हसदेव इन के संचालक ने मंत्री के पीए से हस्तक्षेप करा अतिक्रमण हटाने दो दिन का समय मांगा पर हटाया नहीं
Share होटल हसदेव इन अतिक्रमण मामला,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रशासन पर निष्कि्रयता का लगाया आरोप …