अंबिकापुर,19 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। विधानसभा चुनाव को लेकर सरगुजा पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु चेक पोस्टों, सीमावर्ती सरहदी क्षेत्रों में कड़ी नाकाबन्दी व पुलिस बल तैनात किए गए हैं। गुरुवार को एसपी सुनील शर्मा द्वारा बॉर्डर, चेक पोस्ट सहित नाकाबंदी की व्यवस्था का जायजा लिया गया। सबसे पहले अंबिकापुर-सूरजपुर रोड स्तिथ कालीघाट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षक किया गया निरीक्षण में अधिकारियों कर्मचारियों से आदर्श आचार संहिता के दौरान सुरक्षा जांच में बरते जाने वाली आवश्यक सावधानियों सहित चेक पोस्ट में सुरक्षा जांच के दौरान अन्य प्रांतो एवं जिलों से आने वाले वाहनों का नंबर एवं वाहन चालक के नाम एवं पहचान दर्ज करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधियों को रोकने सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ड्यूटी में तैनात चेक पोस्ट टीम के अधिकारियों कर्मचारियों को सतर्क रहकर सुरक्षा जांच करने के दिशा निर्देश दिए गए। अम्बिकापुर-लटोरी रोड स्तिथ चठीरमा बॉर्डर चेक पोस्ट की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान एसपी ने चेक पोस्ट में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को आमनागरिकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए गए।
