अंबिकापुर,@हर विधानसभा में 10 संगवारी मतदान केंद्र जहां महिलाएं कराएंगी वोटिंग

Share


विशेष मतदान केंद्रों हेतु पोलिंग अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

अंबिकापुर,19 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। जिले में बनाए गए विशेष मतदान केन्द्रों के लिए मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को प्रशिक्षण के पहले दिन जिला पंचायत के सभागार में संगवारी मतदान केंद्र हेतु महिला मतदान अधिकारियों तथा लाइवलीहुड कॉलेज के सभागार में यूथ बूथ युवा मतदान केंद्र के मतदान दल के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा विशेष मतदान केंद्र के संचालन के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान ईव्हीएम, वीवीपैट संचालन, ईवीएम सीलिंग, मतदान संबंधी प्रपत्र भरने, ईवीएम सीलिंग, मॉक पोल, रिकॉर्ड संधारण सहित अन्य कार्यों को विस्तार से बताया गया। जिला पंचायत सभाकक्ष में संगवारी मतदान केंद्रों हेतु कुल 100 पीठासीन तथा लाइवलीहुड कॉलेज के सभागार में युवा मतदान केंद्रों हेतु कुल 51 युवा मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी प्रकार 20 अक्टूबर को संगवारी मतदान केंद्र हेतु महिला पोलिंग अधिकारी का जिला पंचायत सभाकक्ष में तथा दिव्यांग मतदान केंद्र हेतु युवा पोलिंग अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 20 अक्टूबर को कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को आकर्षित करने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने विशेष मतदान केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा में महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित 10 संगवारी मतदान केंद्र हैं। वहीं दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित 1 मतदान केन्द्र और युवा प्रबंधित 1 मतदान केंद्र हैं और 5 मतदान केंद्रों को सर्वसुविधायुक्त आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया हैं।
लुण्ड्रा विधानसभा
विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा हेतु संगवारी मतदान केंद्र के लिए कतकालो-2, दर्रीडीह, पचपेड़ी, करजी-ख, रघुनाथपुर, कुंवरपुर-2, सोहगा-1, कतकालो-1, बटवाही-ख, दरिमा-1 शामिल है, इसी प्रकार दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र सक्षम मतदान केंद्र हेतु सोहगा-2, युवा प्रबंधित मतदान केंद्र हेतु सायरराई का चयन किया गया है। सर्व सुविधा युक्त आदर्श मतदान केंद्र के लिए करजी-ख, रघुनाथपुर, कुंवरपुर-2, सोहगा-2, सायरराई चयनित है।
अंबिकापुर विधानसभा
अम्बिकापुर हेतु संगवारी मतदान केंद्र के लिए प्रतापपुर नाका, डिगमा, बाबूपारा नया बस स्टैण्ड, दर्रीपारा केंद्रीय जेल, दर्रीपारा महिला हॉस्पिटल, देवीगंज रोड स्कूल रोड, विजय मार्ग चर्च रोड, फुन्दूरडिहारी पटेलपारा, नवापारा, टीसीपीसी एरिया चयनित है, इसी प्रकार दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र सक्षम मतदान केंद्र हेतु रामपुर, युवा प्रबंधित मतदान केंद्र हेतु मायापुर, थीम बेस्ड मतदान केंद्र पहाडक¸ोरजा का चयन किया गया है। इनमें से सर्व सुविधा युक्त आदर्श मतदान केंद्र के लिए चांदनी चौक, केदारपुर सहेली गली, प्रतापपुर नाका, बाबूपारा नया बस स्टैंड, नावापारा चयनित है।
विधानसभा सीतापुर
सीतापुर हेतु संगवारी मतदान केंद्र के लिए बरगवां-1, बरगवां-2, बरगई, बेलकोटा, कुंकुरीकलां-1, बतौली-2, खड़धोवा, बोदा-1, बिलासपुर-1,बिलासपुर-2 चयनित है, इसी प्रकार दिव्यांग कर्मियों द्वारा प्रबंधित मतदान केन्द्र सक्षम मतदान केंद्र हेतु गहिला-2, युवा प्रबंधित मतदान केंद्र हेतु बेल्जोरा चयन किया गया है। इनमें से सर्व सुविधा युक्त आदर्श मतदान केंद्र के लिए बिलासपुर-1, बिलासपुर-2, नर्मदापुर-1, नर्मदापुर-1, नर्मदापुर-2, सीतापुर-1 चयनित है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply