रायपुर,18 अक्टूबर 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण की तारीख में बदलाव की मांग करते हुए पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने निर्वाचन आयोग को ट्वीट किया है। इसके पीछे उन्होंने छठ पूजा पर्व को लेकर कारण दिया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। पहले चरण के लिए 7 नवंबर को सीटों पर मतदान किया जाएगा और दूसरे चरण में 17 नवंबर को बची हुई 70 सीटों पर वोटिंग होगी। लेकिन चुनावी सरगर्मी के बीच पूर्व सीएम रमन सिंह ने दूसरे चरण के मतदान की तारीखों में बदलाव की मांग की है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पायेंगे। मैं निर्वाचन आयोग से आग्रह करता हूं कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव से जुड़कर अपने मताधिकार का पयोग कर पाएं।
आप ने की द्वितीय चरण के मतदान तिथि में बदलने की मांग
आम आदमी पार्टी ने प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नीलेश महादेव क्षीरसागर को तीज-त्योहारों के मद्देनजर 17 नवंबर को प्रस्तावित द्वितीय चरण मतदान तिथि को बदलकर 25 नवंबर को संपन्न कराने की गुजारिश की।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …