रायपुर,@अनूप नाग निर्दलीय के रूप में लड़ेंगे चुनाव

Share


कांग्रेस में बगावत शुरू


रायपुर,18 अक्टूबर 2023 (ए)।
कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से अब कांग्रेस के टिकट दावेदारों से बागवती सुर अख्तियार करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में अंतागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के वर्तमान विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का मन बनाते हुए अपने समर्थकों के साथ नामांकन लेने आज कलेक्टोरेट पहुंचे हैं। सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने अंतागढ़ से अनूप नाग का टिकट काटकर नए प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। इसे लेकर श्री नाग के समर्थक भड़के हुए हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भी पीसीसी प्रमुख दीपक बैज के समक्ष अनूप नहीं तो कोई नहीं के नारे जमकर लगे थे। इसी तरह राजधानी रायपुर में भी बगावत के सुर उठने लगे हैं। बताया जाता है कि दावेदारों को कांग्रेस की दूसरी संभावित सूची की भनक लग गई है और इसमें उनका नाम भी कट गया है। लिहाजा इसकी पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। कई दावेदारों ने कहा कि पार्टी अब निष्ठा नहीं देख रही है। कांग्रेस के कई दावेदारों का कहना है कि वे वर्षों से पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं। पार्टी से मिले दायित्वों को पूरी ईमानदारी से पूरा करते आ रहे हैं। अब चुनाव के समय अचानक उनका नाम काटा जाना समझ से परे हैं। अधिकांश दावेदार आज कांग्रेस भवन से जानकारी लेते दिखे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply