Breaking News

सूरजपुर,@द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share


सर्व पोस्ट मास्टर,उप-डाकघर की बैठक हुई सम्पन्न
सूरजपुर,18 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2023 के दौरान मतदाता सूची में पंजीकृत हुये नये मतदाताओं एवं मतदाता सूची में संशोधन, डुप्लीकेट मतदाताओं को ईपिक कार्ड वितरण के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के द्वारा जिले के सर्व पोस्ट मास्टर, उप डाकघर की बैठक ली गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सभी पोस्ट मास्टर को जिला निर्वाचन कार्यालय से भेजे जा रहे ईपिक कार्ड को समय-सीमा में वितरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जिन मतदाताओं के ईपिक कार्ड वितरण हेतु समस्या उत्पन्न हो रही हो उसी स्थिति में मतदान केन्द्र स्तर पर बूथ लेवल अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए समय-सीमा में ईपिक कार्ड वितरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नये मतदाताओं एवं संशोधित, डुप्लीकेट ईपिक कार्ड हेतु प्राप्त आवेदन के आधार पर इस कार्यालय से भेजे गये ईपिक कार्ड मतदान दिवस के पूर्व सभी मतदाताओं को समय पर उपलध कराये जाने हेतु निर्देश दिया गया।
इस दौरान बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा एवं तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहें।


Share

Check Also

कोरबा,@फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर कोरबा पुलिस द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

Share कोरबा,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित अभियान में खेलो इंडिया योजना के …

Leave a Reply