लाखों रुपए की लागत की सीसी सड़क निर्माण कार्य में गुणवाा विहीन सीमेंट का उपयोग निर्माण कार्य की देखरेख करने वाले इंजीनियर को नहीं दिखाई दिया?…क्या ये भी लाखों के लागत कि सी सी सडक और सी सी सड़कों जैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी?
-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,18 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। खड़गवां जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तोलगा स्थित इस ग्राम पंचायत तोलगा मे नवनिर्मित सी सी सडक का निर्माण कार्य झारपारा मेन रोड से संरपच घर तक कराया जा रहा है इस सी सी सड़क निर्माण कार्य में स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सी सी सड़क का निर्माण कार्य घटिया सामग्री का उपयोग कर सी सी सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है इस निमार्ण कार्य में घटिया सीमेंट गुणवाा विहीन गिट्टी एवं जिस साइज की गिट्टी का उपयोग कर सी सी सड़क का निर्माण कार्य किया जाना था वो नहीं किया किया जा रहा है इस सी सी सड़क के निर्माण कार्य के नीचली सतह पर जिस गुणवाा युक्त प्लास्टिक उपयोग कर सी सी सड़क का निर्माण कार्य किया जाना है वो नहीं किया जा रहा है बिना बाईब्रेटर मशीन के सी सी सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है सी सी सड़क के निर्माण स्थल पर ब्राईब्रेटर मशीन सिर्फ और सिर्फ वो शो पीस के तौर पर रखी रहती हैं अगर किसी अधिकारी का निरीक्षण हो गया तो उस मशीन को सिर्फ देखने के लिए सिर्फ चालू किया जाता है। उसका कही इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है सी सी सड़क निर्माण कार्य की नीचली सतह पर जिस समाग्री का उपयोग कर सतह को तैयार कर सी सी सड़क का निर्माण कार्य कराया जाना था वो भी नहीं किया गया है और आनन फानन में गुणवाा विहीन सीमेंट बिना ग्रेड के मिनी प्लांट के सीमेंट से लाखों रुपए की सी सी सडक गुणवाा विहीन प्लास्टिक का उपयोग कर सी सी सड़क को तैयार कर दिया जा रहा है।
सी सी सड़क के निर्माण स्थल पर लगे सूचना पटल पर किसी प्रकार का मजदूरी भुगतान की राशि का उल्लेख नहीं किया गया है सी सी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण का दिनांक भी नहीं है। कार्य प्रारंभ दिनांक 6/10/202 सी सी सड़क की लागत 7.20 सात लाख बीस हजार रूपए है सूचना पटल पर अंकित योजना जिला खनिज न्यास संस्थान से स्वीकृत है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मजदूरी दर अंकित नहीं होने से मजदूरी दर की जानकारी प्राप्त नहीं हो रही है। तोलगा ग्राम पंचायत मे सी सी सडक निर्माण लाखों रूपये की लागत से सी सी सडक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस सीसी सडक की निचली सतह पर मुरूम डाल कर रोलर से पानी का छिड़काव कर के रोलिंग करने के बाद सी सी सड़क का निर्माण कार्य किया जाना होता है जो नहीं किया गया है। यह लाखों रुपए की लागत की सी सी सडक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है।
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग खड़गवां के अनु विभागीय विभागीय अधिकारी के द्वारा निर्माणाधीन सी सी सडक निर्माण स्थल का निरीक्षण नहीं किया जाता है। जबकि जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा समय समय पर निरीक्षण कर प्रतिवेदन तैयार करना होता है। जो खड़गवां ग्रामीण यांत्रिकी के कार्यालय मैं बैठकर निर्माण कार्य का निरीक्षण कर लिया जाता है? जिसके कारण जनपद पंचायत खड़गवां क्षेत्र में जितने भी सी सी संबंधित निर्माण कार्य हो रहे हैं वो पूर्णतः गुणवाा विहीन और घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी सारी जानकारी अधिकारी को है।
इस संबंध में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के के चौधरी से जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि मैं इसकी जांच कर काम को रोक लगाता हूं।
