Breaking News

पटना@बिहार शिक्षा विभाग का नया फरमान

Share


अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाश रद्द


पटना ,18 अक्टूबर 2023 (ए)।
बिहार शिक्षा विभाग ने एक बार फिर नया फरमान निकाला है, जिसके तहत अधिकारियों और कर्मचारियों की 18 अक्तूबर से अगले आदेश तक सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक ने सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देशित किया है। बताया जाता है कि प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए राज्य मुख्यालय से लेकर जिला और प्रखंड स्तर तक के शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी बुधवार से अगले आदेश तक रद्द कर दी गई है।
इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के छह भाषा विषयों सहित 16 विषयों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया।
चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग बुधवार से शुरू हो रही है। बताया जाता है कि इस दौरान करीब एक लाख शिक्षकों को काउंसलिंग होनी है। कहा यह भी गया है कि जो अभ्यर्थी काउसलिंग में भाग नहीं ले पाएंगे उन्हें आगे भी मौका दिया जाएगा। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो नवंबर को गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा की अनुशंसा से चयनित विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सोलहवां दिन @ खुला पत्र @तुगलकी फ रमान के विरूद्ध कलमबंद अभियान

Share छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्कके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के विभाग …

Leave a Reply

error: Content is protected !!