कुसमी,@कुसमी में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया हेल्थ मेला

Share


कुसमी,18 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर खंड स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत हेल्थ मेला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में किया गया , जहा पर जिले भर से विशेषज्ञ चिकित्सक इस हेल्थ मेला में शामिल होकर मरीजों का उपचार और उन्हें परामर्श दिया,गौरतलब है की इस हेल्थ मेला में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों के द्वारा हेल्थ मेला में नेत्र रोग के 150 मरीज, शिशु रोग के 22 मरीज,टीबी रोग 15मरीज,दांत से जुड़े रोग के 40मरीज,कान नाक गल्ला संबंधित रोग के 51 मरीज, अस्थि रोग के 70 मरीज, सहित अन्य कई तरह के रोग से पीडि़त मरीजों ने इस हेल्थ मेला का लाभ उठाया उपचार के साथ चिकित्सको से परामर्श भी लिया,इस हेल्थ मेला में जिले से आय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में से नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ विवेक कुमार सिंह, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ आर. बी.प्रजापति नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ जे.सी.मेश्राम, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ विवेक सेंगर, दंत रोग चिकित्सक डॉ रोहित बखला, के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी से नेत्र सहायक अधिकारी संजीव भगत, रविंद्र कुमार,एमएलटी दयाशंकर चक्रधारी, विनोद मुंडा, बिजेंद्र भगत, भोजराम राजवाड़े, एसटीएस गौरव कुजूर, फ्रमासिस्ट अदिति गुप्ता,अनिल कुजूर सहित अन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने अपना सराहनीय योगदान दिया ।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply