अंबिकापुर,@गुरु प्रसाद जायसवाल सुसाइड केस के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,18 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसाई गुरु प्रसाद जायसवाल सुसाइड केस के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया है। वहीं आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में 12 अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जबकि पूर्व में करोड़ों के धोखधड़ी करने के मामले में 6 के खिलाफ अपराध दर्ज की थी।
शहर के बौरीपारा निवासी 60 वर्षीय गुरु प्रसाद जायसवाल पिता बरसाती जायसवाल का रिंग रोड नमनाकला में बीएल डीजल नाम से मोटर बाइंडिंग का कारोबार था। वह 20 सितंबर की सुबह स्वास्थ्य जांच कराने जाने की बात पत्नी से कहकर घर से निकला था और बाबूपारा स्थित एक होटल के कमरा नंबर 206 में आत्महत्या कर ली थी। कमरे में 2 पन्ने का सुसाइड नोट व कई पन्नों के दस्तावेज की एक फाइल भी रखी हुई थी। पुलिस ने 8 अक्टूबर को सुसाइड नोट के आधार पर बंगाल के 6 लोगों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया था। इन आरोपियों द्वारा यूरेनियम कारोबार के नाम पर गुरु जायसवाल से करोड़ों की ठगी की थी। इसके लिए वह कई लोगों से उधार में रुपए लिया था। इससे वह परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में धारा 306 के तहत 12 लोगों के खिलाफ नामजन अपराध दर्ज किया है। गुरु जायसवाल से धोखाधड़ी करने व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को आगरा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अदुल नईम हैदराबाद का रहने वाला है। पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply