
अंबिकापुर,18 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। नवरात्रि के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में दिल से डांडिया का इवेंट कराया जा रहा है। इस इवेंट के ऑर्गेनाइजर सेलिब्रेशन इवेंट के ऋषभ मंगल व ऋषि हार्डवेयर के ऋषि अग्रवाल ने बताया कि दिल से डांडिया सीजन- 4 का आयोजन 22 अक्टूबर को होटल ग्रैंड वसंत में किया गया है। आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। इस आयोजन में बॉलीवुड व टीवी स्टार मानसी श्रीवास्तव और करण शर्मा भी पहुंच रहे हैं। अतरंगी डीजे बैंड से इस आयोजन में अनलिमिटेड फन लोगों को मिल सकेगा। इसके साथ-साथ कई प्रकार के व्यंजन भी रखे गए हैं। चुकि आयोजन अष्टमी के दिन है इसे लेकर उपवास वालों के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन में बेस्ट ड्रेस कपल, ग्रुप परफॉर्मेंस, बेस्ट किड्स जैसे कई उपहार भी रखे गए हैं। आयोजन में एंट्री के लिए सिंगल पर्सन के लिए 500 और फैमिली पास के लिए 1500 टिकट रखा गया है। फैमिली पास में टू एडल्ट्स एवं टू किड्स आ सकते हैं। इसके अलावा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए यह निशुल्क है। आयोजन में सुरक्षा की दृष्टिकोण से रायपुर से बाउंसर की टीम भी पहुंचेगी। पूरे आयोजन में शहर के कई सपोर्टिंग पार्टनर्स है, जो इस इवेंट को करने में सहयोग कर रहे हैं।