शाह को इसमें पीएचडी हासिल है
रायपुर,17 अक्टूबर 2023 (ए)। भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाया जाएगा। ग़हमंत्री अमित शाह के बयान पर सीएम बघेल ने कहा- इसके अलावा कर भी क्या सकते हैं, वह तो कर भी रहे हैं, उन्हें इस मामले में पीएचडी हासिल है। लेकिन, छत्तीसगढ़ में उनकी डिवाइड एंड रूल की योजना नहीं चलेगी।
यह छत्तीसगढ़ है यहां आदिवासी भाई रहते हैं जो आदि संस्कृति को मानते हैं,यहां कबीर के मानने वाले लोग हैं, गुरुघासीदास के मानने वाले लोग हैं, यहां भाईचारा और प्रेम की भाषा चलती है, डिवाइड एंड रूल की योजना यहां नहीं चलेगी।
अमित शाह चाह रहे हैं कि कैसे भी करके अडानी को मिल जाये,उनकी जितनी भी कमाया और कोशिशें हैं सब यही है,वह अपनी मंसूबे में कभी सफल नहीं हो पाएंगे। अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया और विकसित करने का काम डॉक्टर रमन सिंह ने किया।
अमित शाह के बयान पर सीएम बघेल ने कहा- 2018 आरबीआई की रिपोर्ट जब डबल इंजन की सरकार थी। उस समय 40त्न लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते थे।
आज नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक अब 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। यह दोनों उदाहरण इन्हीं की सरकार की रिपोर्ट है। अगर आप कुछ भी फेकेंगे तो बूमरैंग की तरह खुद को ही मिलेगा।