अंबिकापुर, 17 अक्टूबर 2023 (घटती-घटना)। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहायक शाखा प्रबंधक से मोबाइल से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी शाखा से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों के समस्या के समाधान हेतु एक शिविर दिनांक 19.10.2023 दिन गुरुवार को संध्या 4.30 बजे से खरसिया रोड स्थित बसंत टाकीज के सामने होटल मयूरा में रखा गया है। सभी पेंशनर्स साथियों से आग्रह है अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान कराते हुए शिविर का लाभ उठाएं। शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के रायपुर से पेंशन प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे। इस आशय की जानकारी प्रदीप सोनी प्रदेश सचिव भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने दी।
